भिवानी, ITI Bhiwani | भिवानी के उपायुक्त RS ढील्लो के मार्गदर्शन में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) भिवानी में 11 जुलाई को सुबह 9:00 बजे प्रधानमंत्री शिक्षुता मेले का आयोजन होगा. इस मेले में आईटीआई पास युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न हो इसलिए बहुत सी आद्योगिक इकाइयां हिस्सा लेंगी.
बड़ी-बड़ी कंपनियां लेंगी हिस्सा
राजकीय आईटीआई भिवानी के प्रिंसिपल अनिल यादव ने बताया कि भारत सरकार के निर्देश अनुसार यह रोजगार मेला भिवानी के साथ-साथ पूरे देश में आयोजित होगा. इस रोजगार मेले में विकास ग्रुप फरीदाबाद, डिक्सन ग्रुप लिमिटेड नोएडा, पॉली मेडिकेयर लिमिटेड फरीदाबाद, JNS लिमिटेड भिवानी, कपारो मारुति नोएडा, भारत सीट लिमिटेड मानेसर जैसी बड़ी कंपनियां तथा भिवानी जिले से देव इंडस्ट्री भिवानी, GBTL व जिले के सभी सरकारी प्रतिष्ठान जहाँ पर शिक्षुता की सीटें खाली है, हिस्सा लेंगी. हरियाणा राज्य में स्थित किसी भी आईटीआई से पास 18 से 28 वर्ष के उम्मीदवार इस रोजगार मेले में हिस्सा ले सकते हैं.
मेले का उठाए लाभ
शिक्षुता अनुदेशक राजकुमार आर्य ने बताया कि भिवानी जिले के आईटीआई पास युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए भिवानी के उपायुक्त आरएस ढील्लो ने भी विशेष रुचि दिखाई है. यह इसलिए है कि बेरोजगारी को कम किया जा सके. इसीलिए समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है. चुने गए छात्रों को औद्योगिक प्रतिष्ठानों में अप्रेंटिस के लिए चुना जाएगा.
चयनित अभ्यर्थियों को शिक्षुता अधिनियम के अंतर्गत निर्धारित किए गए मानदेय से ज्यादा दिया जाएगा. उन्होंने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इस रोजगार मेले में हिस्सा ले और मेले का लाभ उठाएं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!