हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, भिवानी बॉक्सिंग ट्रेनिंग सेंटर नहीं होगा बंद

भिवानी | हरियाणा के भिवानी में बॉक्सिंग ट्रेनिंग सेंटर बंद करने को लेकर मचे बवाल पर प्रदेश की मनोहर सरकार बैकफुट पर आ गई है. सूबे के मुक्केबाजों के विरोध को देखते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने इस सेंटर को बंद करने के अपने फैसले को वापस ले लिया है. SAI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह जानकारी साझा की है.

SAI ने आधिकारिक ट्वीट कर लिखा है कि बॉक्सिंग का खेल भिवानी के साई ट्रेनिंग सेंटर का हिस्सा बना रहेगा. प्राधिकरण के इस फैसले का हरियाणा सरकार के साथ सभी खेल प्रेमियों ने स्वागत किया है. बता दें कि इस मामले को लेकर लगातार प्रदेश सरकार पर भी दबाव बना हुआ था. विपक्षी पार्टियां सरकार को खेल विरोधी सरकार कहकर लगातार निशाना साध रही थी.

5 अप्रैल को जारी किया था नोटिस

बता दें कि साई की आपरेशन डिविजन द्वारा 5 अप्रैल को एक पत्र जारी किया गया था जिसमें भिवानी साई ट्रेनिंग सेंटर से बॉक्सिंग के खेल को ट्रांसफर करने की सूचना दी गई थी. इसके बाद से ही हरियाणा के मुक्केबाज और राजनीतिक स्तर पर विरोध के चलते यह मामला तूल पकड़ता जा रहा था. ऐसे में विरोध और हरियाणा सरकार की मांग पर साई ने अपने इस फैसले को वापस ले लिया है.

मुक्केबाजों की खान है भिवानी

बता दें कि हरियाणा का भिवानी जिला मुक्केबाजों की वजह से दुनियाभर में जाना जाता है. भिवानी बॉक्सिंग ट्रेनिंग सेंटर की भारत में पहचान मिनी क्यूबा के रूप में होती है. यहां से लगभग 15 ओलंपियन मुक्केबाजों और सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने बॉक्सिंग के गुर सीख कर हिंदुस्तान का नाम विश्व पटल पर चमकाया है. भारत को मुक्केबाजी में ओलम्पिक में पदक जीताने वाले विजेन्द्र कुमार और अखिल कुमार इसी नर्सरी की देन है. ऐसे में ट्रेनिंग सेंटर बंद किए जाने के फैसले पर ये सभी खिलाड़ी नाराजगी जाहिर कर रहे थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit