चंडीगढ़ | भिवानी के लोहारू क्षेत्र में मिलें राजस्थान के दो युवकों नासिर और जुनैद नरकंकाल मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने जींद स्थित गौशाला से स्कॉर्पियो गाड़ी को बरामद किया था. गाड़ी नंबर HR70- 4177 की यह स्कॉर्पियो गाड़ी हरियाणा के पंचायती राज विभाग के नाम रजिस्टर्ड पाई गई है.
पुलिस जांच के अनुसार, इस गाड़ी का इस्तेमाल भिवानी हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों ने किया था और इस गाड़ी की सीट पर खून के निशान भी मिले थे. पुलिस ने आशंका जताई थी कि नासिर और जुनैद के साथ इस गाड़ी में मारपीट की गई है और उसी दौरान सीट पर खून लगा था.
मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान पुलिस ने जिस स्कॉर्पियो गाड़ी को हरियाणा से बरामद किया है, वह आज भी हरियाणा के पंचायती राज विभाग के नाम रजिस्टर्ड है. यह गाड़ी जींद जिले के जिला परिषद विभाग में लगी हुई थी.
ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि जब गाड़ी पंचायती राज विभाग के नाम रजिस्टर्ड है तो इन आरोपियों तक कैसे पहुंची. इस गाड़ी का फिरोजपुर झिरका से भिवानी और जींद तक आना- जाना पाया गया था, जिसमें नासिर और जुनैद हत्याकांड के दौरान दो आरोपी बैठे हुए थे.
गाड़ी में खून के निशान
बता दें कि भिवानी जिले के लोहारू क्षेत्र में 16 फरवरी को एक जली हुई बोलेरो गाड़ी में दो युवकों के नरकंकाल मिलें थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की तो एक स्कॉर्पियो गाड़ी की मूवमेंट वारदात स्थल के आसपास देखी गई थी, जिसमें दो आरोपी सवार थे. बाद में राजस्थान पुलिस ने इस गाड़ी को जींद स्थित सोमनाथ गौशाला से बरामद किया था.
पुलिस जांच में सामने आया कि गाड़ी की सीट पर खून के निशान थे. इस गाड़ी की सीट पर लगे खून के निशान और जुनैद व नासिर के खून का मिलान किया जा रहा है. जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि इस गाड़ी में खून नासिर और जुनैद का ही है.
पुलिस का बयान आया सामने
पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि जिस स्कॉर्पियो गाड़ी को बरामद किया गया है वह गाड़ी सीईओ जिला परिषद जींद के नाम रजिस्टर्ड है. लेकिन जिला परिषद से पुछताछ में पता चला है कि उन्होंने इस गाड़ी को 2020 में नीलाम कर दिया था. अब पुलिस जांच कर रही है कि जिला परिषद जींद से नीलामी के जरिये स्कार्पियो को किसने ख़रीदा और उसका इन आरोपियों के साथ क्या सम्बंध है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!