भिवानी | खेल मैदान की बात करें या फिर शिक्षा के क्षेत्र का जिक्र करें तो हरियाणा की युवा पीढ़ी अपनी काबिलियत और मेहनत के दम पर सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही है. लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी खेलों से लेकर शिक्षा क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर प्रदेश का गौरव बढ़ा रही है. इसी कड़ी में आज UPSC (सिविल सर्विस परीक्षा 2023) का रिजल्ट घोषित किया गया है, जिसमें हरियाणा के कई युवाओं ने उपलब्धि हासिल की है.
भावेश ने हासिल की 46वीं रैंक
भिवानी जिले के तोशाम के रहने वाले भावेश ख्यालिया ने 46वीं रैंक हासिल कर IAS बनने के अपने सपने को पूरा किया है. बेटे की इस कामयाबी पर परिजनों में खुशी का माहौल बना हुआ है. भावेश के पिता ने कहा कि बेटा अब अफसर बनकर देश की सेवा करेगा और इस बात की हमें बहुत खुशी है.
हरियाणा का छोरा बना IAS
बता दें कि 16 अप्रैल यानि आज यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम घोषित किया है. इस सूची में शुरूआत के 100 अभ्यर्थियों में झज्जर जिले के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव खरावड़ निवासी शिवांश राठी का भी नाम शामिल हैं. उसने इस परीक्षा में 63वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम प्रदेश में चमका दिया है.
शिवांश राठी अभी दिल्ली में SDM के पद पर सेवाएं दे रहे हैं. बहादुरगढ़ सेक्टर- 6 निवासी शिवांश इससे पहले यूपीएससी की रिजर्व सीट पर एसडीएम बना था. वहीं अब उन्होंने 63वीं रैंक हासिल कर IAS ऑफिसर बनने का गौरव हासिल किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!