भिवानी । वर्ष 2021 शिक्षा के क्षेत्र में नई उम्मीदें पूरी करने वाला साबित होने वाला है. शहर मे तकरीबन पौने तीन लाख आबादी है. शहर में छात्राओं के लिए मात्र एक सरकारी स्कूल है. इस स्कूल में साढ़े 3 हजार से ज्यादा छात्राएं पढ़ रही है. यह स्कूल दो पारियों में लग रहा है.
नए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का कार्य पिछले वर्ष मार्च से शुरू
ऐसे में छात्राओं को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शहर में दूसरे कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों की मांग होती रही है. नए स्कूल के लिए मांग पिछले वर्ष मार्च से चल रही है. ऐसे में शहर वासियों को उम्मीद है कि 2021 छात्राओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उम्मीद के रूप में बड़ा भवन लेकर आ रहा है.
बता दे कि शहर में दूसरे राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का निर्माण भगत सिंह चौक के पास किया जा रहा है. इसका निर्माण कार्य पिछले वर्ष मार्च महीने से शुरू किया गया था. शहर वासियों के लिए यह बड़ी सौगात होगी. छात्राओं के दूसरे स्कूल की मांग लंबे अरसे से चली आ रही है. स्कूल कौन सी जगह पर बनाया जाए इससे लेकर भी खासी मशक्कत करनी पड़ी थी, आखिरकार शहीद भगत सिंह चौक के समीप इसके निर्माण को लेकर अंतिम फैसला लिया गया.
जानिए कैसा होगा नया बनने वाला स्कूल
- शहर का नया स्कूल तीन मंजिला बनाया जाएगा, यह शहर का पहला स्कूल होगा जो तीन मंजिला बनाया जायेगा.
- राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नया भवन ढाई एकड़ में बनाया जाएगा.
- नई स्कूल को बनाने में 5 करोड़ 17लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी.
स्कूल के निर्माण कार्य को दिसंबर 2021 में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. छात्राओं के स्कूल के नए भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. बताया जा रहा है कि नए साल के आखिर तक नया भवन बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बनने से छात्राओं को शिक्षा के लिए बड़ी सुविधा होंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!