6 चलती बाइक को अकेले रोककर हरियाणा के स्टील मैन ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड, 100 शक्ति प्रदर्शन करने का हैं लक्ष्य

भिवानी । स्टील मैन के नाम से पूरे हरियाणा में पहचान बना चुके पहलवान बिजेंद्र सिंह आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है. पहलवान बिजेंद्र नेहरू युवा केन्द्र भिवानी खेल मंत्रालय भारत सरकार से संबंधित अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष भी हैं. पहलवान बिजेंद्र सिंह अपने अनोखे व जानलेवा शक्ति प्रदर्शन के जरिए पूरे हरियाणा में जाने जाते हैं. स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह स्थानीय मिनी बाईपास स्थित एक रिजोर्ट में अपना 25 वा शक्ति प्रदर्शन करने पहुंचे थे.

NEWS 26

शक्ति प्रदर्शन के बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि नशा बर्बादी की जड़ हैं. नशे की गर्त में फंसकर लोग न केवल वर्तमान बल्कि अपना भविष्य भी खराब कर रहे हैं. खासकर युवा पीढ़ी का नशें के प्रति बढ़ता लगाव समाज को खोखला करने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि जब नई व युवा पीढ़ी ही नशें की लत में पड़ जाएगी तो हम कैसे एक विकसित समाज और समृद्ध राष्ट्र की कल्पना कर सकते हैं.

बता दें कि पहलवान बिजेंद्र सिंह युवाओं को नशें की लत से बचाने के लिए नशा मुक्त भारत अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत उन्होंने साल 2023 तक 100 शक्ति प्रदर्शन करने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है. अपने अनोखे प्रदर्शन के जरिए वे युवाओं को संदेश देना चाहते हैं कि नशें से दूर रहकर भी ताकतवर बना जा सकता है. इसी कड़ी में 25वें शक्ति प्रदर्शन के तहत उन्होंने चलती हुई छह बाइकों को एक साथ रोका. जिसमें उन्होंने एक समय में ही एक बाइक को दांतों से, एक पेट से, दो पैरोंं से तथा दो बाइक को हाथों से रोका तथा आईईए बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में एक बार फिर से अपना नाम दर्ज करवाया.

इस अवसर पर पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि नशा न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी खोखला कर देता है. नशे की लत में पड़कर युवा सोचने-समझने की शक्ति खो देता है. इसलिए वो अनोखे व जानलेवा शक्ति प्रदर्शन के जरिए युवाओं को नशें से दूर रहने का संदेश देते हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों को नशें के खिलाफ दूर रहने की शपथ भी दिलाई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit