भिवानी | हरियाणा के भिवानी जिले के गांवों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां रात्रि में गांव की गलियों और फिरनियों को दूधिया रोशनी से जगमगाने के लिए स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएगी. गांवों में रातों का अंधेरा दूर भगाने के लिए हर 50 मीटर दूरी पर एक स्ट्रीट पोल और स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी, जिसपर करीब 6 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च होगी.
5 साल तक कंपनी करेगी रखरखाव
इसके लिए भिवानी जिले के सभी 7 खंडों में 39 गांवों का चयन किया गया है. 90 वाॅट की सूर्या कंपनी की एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने वाली एजेंसी को ही 5 साल तक वारंटी के तहत इसका रखरखाव भी करना होगा. इस दौरान कहीं कोई खराबी आती है तो संबंधित एजेंसी को ही तुरंत प्रभाव से इसे नि:शुल्क ठीक करना होगा. स्ट्रीट लाइटों के संचालन के लिए ग्राम पंचायतों को अलग से बिजली कनेक्शन लेकर इसके बिल का भी भुगतान करना होगा.
आपराधिक वारदातों पर लगेगा अंकुश
बता दें कि पहले स्ट्रीट लाइटें सिर्फ शहरी इलाकों में ही लगाई जाती थी लेकिन अब गांवों की फिरनी यानी गांव के चारों तरफ के बाहरी रास्तों पर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी. इससे जहां रात के समय लोगों का सुनसान रास्तों पर आवागमन सुगम होगा तो वहीं रात के समय गांवों में होने वाली आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने में सफलता मिलेगी.
इन गांवों की फिरनी होगी स्ट्रीट लाइटों से जगमग
भिवानी खंड के गांव प्रेमनगर, दिनोद, चांग, तिगड़ाना, बामला, देवसर, धनाना, कलिंगा, खरककलां और बापोड़ा में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएगी. इसी तरह बहल खंड के गांव बहल, मंढोलीकलां, चहड़कलां, बिधनोई, पातवान और कैरू खंड के गांव कैरू प्रथम, कैरू द्वितीय, लोहानी, देवराला, सुंगरपुर में लाइटें लगेंगी.
बवानीखेड़ा खंड के गांव बलियाली, बड़सी, पूर, लोहारी जाटू और लोहारू खंड के गांव सिंघानी, सोहासड़ा, ढिगावा जाटान, खरकड़ी, कुंडल तथा सिवानी खंड के बड़वा, गुरेरा, मंढोली खुर्द, बिधवान, नलोई और तोशाम खंड के गांव तोशाम, खानक, संडवा, ढाणीमाहू, सागवान गांव शामिल हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!