हरियाणा के पीएम श्री स्कूलों के विद्यार्थियों को मिलेगा कैंप का मौका, 10 अक्टूबर तक होंगे रजिस्ट्रेशन

भिवानी | हरियाणा के भिवानी जिले के पीएम श्री राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर आई है. 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को अब मध्य प्रदेश के पंचमढ़ी, केरल और राजस्थान के जैसलमेर जैसे प्राकृतिक स्थलों पर भ्रमण करने का मौका मिलेगा. इस भ्रमण से विद्यार्थी प्रकृति का अध्ययन और अनुभव का विशेष अवसर प्राप्त कर पाएंगे 23 अक्टूबर से नेचर स्टडी कैंप की शुरुआत की जाएगी. इस दौरान विद्यार्थी पेड़- पौधे, पहाड़, समुद्र, जंगल, झरने, मरुस्थल और वन्य जीवों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. इसके अतिरिक्त, विद्यार्थी ट्रैकिंग, तैराकी, घुड़सवारी, ऊंट की सवारी आदि का भी आनंद ले पाएंगे.

यह भी पढ़े -  Scholarship: शुरू हुए डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के आवेदन, स्कूल- कॉलेज के छात्रों को हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपए

School Students

3440 विद्यार्थियों का होगा चयन

कैंप में पीएम श्री स्कूलों के 3440 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा. विशेषज्ञों की देखरेख में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न क्रियाकलाप किए जाएंगे. जैसलमेर के लिए पहला बैच 5 से 11 नवंबर, दूसरा 12 से 16 नवंबर और तीसरा बैच इसके बाद निर्धारित किया जाएगा.

इस बारे में जानकारी देते हुए सहायक परियोजना अधिकारी विवेक अदलखा ने बताया कि इस योजना के तहत हर पीएम श्री स्कूल से कम- से- कम 10 विद्यार्थी और एक पुरुष एवं महिला शिक्षक का पंजीकरण होना जरूरी है. 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन पंजीकरण करवाया जा सकेगा. वहीं, जिला नोडल अधिकारी कमल शर्मा ने बताया कि जिले के 14 पीएमसी स्कूलों को इस बारे में सूचित किया जा चुका है.

यह भी पढ़े -  Scholarship: शुरू हुए डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के आवेदन, स्कूल- कॉलेज के छात्रों को हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपए

भिवानी के विद्यार्थी करेंगे जैसलमेर का भ्रमण

भिवानी जिले के स्कूली विद्यार्थी जैसलमेर का दौरा करेंगे. इन चयनित विद्यार्थियों को उनके माता- पिता की सहमति और मेडिकल परीक्षण के बाद भ्रमण पर भेजा जाएगा. विद्यार्थी अपने यात्रा के दौरान अनुभवों को नोट के रूप में लिखेंगे. इसके बाद, उन्हें 250 से 300 शब्दों की एक रिपोर्ट तैयार करनी होगी, जिसमें वह अपनी यात्रा के दौरान हुए अनुभवों और रोचक तथ्यों के बारे में जानकारी दर्ज करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit