भिवानी । बच्चों में जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए पहले शिक्षकों को ही अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा. अब शिक्षकों का जनरल नॉलेज टेस्ट लिया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि जब शिक्षक अपडेट रहेंगे तो ही बच्चों को अपडेट रखा जा सकता है. यह टेस्ट शिक्षकों को हर महीने देना होगा. इसकी शुरुआत हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड स्थित लैब स्कूलों से होगी. प्रयास सफल रहने के बाद प्रदेश के अन्य सरकारी स्कूलों में लागू किया जा सकता है.
दी रोज अखबार पढ़ने की नसीहत
नई प्रक्रिया के तहत 12 जनवरी को शिक्षकों की पहली परीक्षा ली जाएगी. पेपर में वस्तुनिष्ठ के साथ साथ सब्जेक्टिव प्रश्न भी पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न करंट अफेयर पर आधारित होंगे, ताकि वे सामान्य ज्ञान में अपडेट रहें. बोर्ड प्रशासन ने सभी शिक्षकों को हर रोज समाचार पत्र पढ़ने के लिए निर्देश दिए हैं.
यह इसलिए किया गया कि बच्चे को यह पता होना चाहिए कि इस समय क्या घटित हो रहा है. किस कारण हो रहा है. इसका प्रभाव व समाधान क्या है. बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि शुरुआत बोर्ड के लैब स्कूल से की जा रही है. परिणाम के अनुसार अन्य स्कूलों में लागू करने पर विचार होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!