शिक्षकों का हर महीने होगा जनरल नॉलेज का टेस्ट, लैब स्कूल से होगी शुरुआत

भिवानी । बच्चों में जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए पहले शिक्षकों को ही अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा. अब शिक्षकों का जनरल नॉलेज टेस्ट लिया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि जब शिक्षक अपडेट रहेंगे तो ही बच्चों को अपडेट रखा जा सकता है. यह टेस्ट शिक्षकों को हर महीने देना होगा. इसकी शुरुआत हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड स्थित लैब स्कूलों से होगी. प्रयास सफल रहने के बाद प्रदेश के अन्य सरकारी स्कूलों में लागू किया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Teacher

दी रोज अखबार पढ़ने की नसीहत

नई प्रक्रिया के तहत 12 जनवरी को शिक्षकों की पहली परीक्षा ली जाएगी. पेपर में वस्तुनिष्ठ के साथ साथ सब्जेक्टिव प्रश्न भी पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न करंट अफेयर पर आधारित होंगे, ताकि वे सामान्य ज्ञान में अपडेट रहें. बोर्ड प्रशासन ने सभी शिक्षकों को हर रोज समाचार पत्र पढ़ने के लिए निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

यह इसलिए किया गया कि बच्चे को यह पता होना चाहिए कि इस समय क्या घटित हो रहा है. किस कारण हो रहा है. इसका प्रभाव व समाधान क्या है. बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि शुरुआत बोर्ड के लैब स्कूल से की जा रही है. परिणाम के अनुसार अन्य स्कूलों में लागू करने पर विचार होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit