पूर्व सैनिक की किस्मत ने ऐसी मारी पलटी, घर बैठे बना करोड़पति

भिवानी । कहते हैं कि भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है. यह कहावत एकदम चरितार्थ साबित हुई है, भिवानी जिले के रहने वाले एक पूर्व सैनिक के लिए. पूर्व सैनिक की किस्मत का ताला ऐसे खुला कि घर बैठे-बिठाए करोड़पति बन गया. बता दें कि पूर्व सैनिक की किस्मत ने उसका ऐसा साथ दिया कि उसने 5 करोड़ रुपए की लॉटरी (Lottery) जीती है. 30% टैक्स कटौती के बाद उनको साढ़े तीन करोड़ रुपए मिलेंगे. पूर्व सैनिक ने लॉटरी जीतने के बाद भगवान का शुक्रिया अदा किया और कहा कि इतने पैसे आने के बावजूद वो अपने व्यवहार में मामूली सा बदलाव भी नहीं लाएंगे और पहले की तरह सामान्य जीवन व्यतीत करेंगे. उन्होंने इस आमदनी का कुछ हिस्सा सामाजिक कार्यों में खर्च करने की इच्छा जाहिर की.

news 22

मिली जानकारी अनुसार भिवानी जिले के गांव बड़दू मुगल के रहने वाले पूर्व सैनिक अतर सिंह ने नागालैंड सरकार से 5 करोड़ रुपए की लॉटरी जीती है. वह सेना (Indian Army) में नायक की पोस्ट से रिटायर हुए हैं. उन्होंने बताया कि वह पिछले 15 सालों से लॉटरी खरीद रहे थे और अब तक लगभग 10 लाख रुपए लॉटरी पर खर्च कर चुके हैं. इस दौरान लॉटरी में उन्होंने कई छोटे इनाम जीते थे लेकिन 15 साल के प्रयास के बाद अब उनका पहला इनाम निकला है. उन्होंने इस इनाम के लिए विशेष तौर पर भगवान का शुक्रिया अदा किया.

पूर्व सैनिक अतर सिंह ने बताया कि 2007 में सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने कुछ बिजनेस शुरू करने को लेकर प्लानिंग शुरू की. उन्होंने बताया कि उनके दो बेटे हैं और वो दोनों भी सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहे हैं. पूर्व सैनिक ने कहा कि किसी काम की योजना सिरे न चढ़ पाने पर उन्होंने लॉटरी खरीदना शुरू कर दिया.

अतर सिंह ने बताया कि 6 महीने पहले भी उनकी 90 हजार रुपए की लॉटरी लगी थी लेकिन इस राशि से उनके मन को संतुष्टि नहीं मिली और उन्होंने मन में ठान लिया था कि जब तक अच्छी-खासी लॉटरी नही लगती,वो कोशिश करते रहेंगे. अब उनकी किस्मत खुली तो उनका सपना पूरा हो गया. उन्होंने बताया कि इस धनराशि को खर्च करने के लिए अभी तक कोई योजना नहीं बनाई है. हां उन्होंने यह जरूर कहा कि इस धनराशि का कुछ हिस्सा वो सामाजिक कार्यों में जरुर खर्च करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit