भिवानी शहर में पानी को लेकर मच सकता है हाहाकार, जलघरों में बचा सिर्फ इतने दिन का पानी

भिवानी | गर्मी के सीजन की शुरुआत के साथ ही भिवानी शहर में पानी को लेकर हाहाकार मचने की नौबत आ गई है. शहर के पुराने जलघर के चार टैंकों में सिर्फ 15 दिन का पानी बचा है, जबकि नहरी पानी के लिए शहर के लोगों को 24 दिन का इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि, सिंचाई विभाग की नहरों से इस बार 8 की बजाय 12 दिन पानी मिला है, मगर फिर भी शहर में जल संकट गहरा सकता है.

Water

डिमांड नहीं हो रही पूरी

नहरी पानी से पुराने जलघर के 4 टैंक ही भर पाए हैं जबकि 2 नए टैंक अभी भी खाली रह गए. ऐसे में आधे शहर में एक दिन छोड़कर एक दिन जलापूर्ति की जा रही है. वहीं, शहरी वार्डों में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा प्रतिदिन करीब 50 पानी के टैंकर सप्लाई किए जा रहे है, जबकि डिमांड 70 पानी टैंकर से भी अधिक की रहती है.

जूई नहर के तहत आने वाले 74 जलघरों के टैंकों को पानी की आपूर्ति मिली. वहीं, सुंदर सब- ब्रांच से 97 जलघर और 66 जोहड़ों में भी लबालब पानी भर दिया गया है. इसके बावजूद, भिवानी शहर के महम रोड स्थित पुराने जलघर के 2 नए टैंक अब भी खाली रह गए.

अप्रैल महीने में रहेगी समस्या

इसकी एक वजह यह भी है कि ये नए टैंक करीब 8 फुट ऊंचे बनाए गए हैं, जबकि नहर से लिफ्टिंग सिस्टम में लगे पंप पुराने तरीके से ही काम कर रहे हैं. अगर पुराने जलघर के दो नए टैंक भर जाते तो पुराने शहर के इलाकों में 22 दिनों तक पेयजल आपूर्ति में दिक्कत नहीं आती. अब पूरा अप्रैल महीना पानी की राशनिंग झेलने की नौबत खड़ी हो गई है. वहीं, सिंचाई विभाग ने इस स्थिति से निपटने के लिए पानी के टैंकर भिजवाने की व्यवस्था कर रहा है और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सभी अधिकारियों के नंबर भी सार्वजनिक कर दिए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit