इस बार दसवीं में 90 प्रतिशत से ज्यादा परीक्षार्थी हो सकते हैं पास, HBSE ने मूल्यांकन के लिए अपनाया यह पैटर्न

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है. सभी परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम के इंतजार में है. हरियाणा में लोकसभा चुनाव होने हैं जिसके चलते परीक्षा परिणाम 15 या 16 मई को मतदान से पहले जारी कर दिया जाएगा. यानी कि मई महीने में परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो जाएगा.

HBSE

दसवीं की परीक्षा में सफल हो सकते हैं 90 फीसदी विद्यार्थी

इसी बीच दसवीं कक्षा के परिणाम से संबंधित एक खबर देखने को मिल रही है. बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में इस बार 90% परीक्षार्थी सफल हो सकते हैं. बोर्ड परीक्षा में 10वीं का परिणाम अब तक के परिणामों के औसत से 25 से 30% तक ज्यादा आने की संभावना बन रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की मूल्यांकन प्रणाली में CBSE के पैटर्न को फॉलो किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

मूल्यांकन प्रणाली में अपनाया सीबीएसई का पैटर्न

इसके तहत आंतरिक मूल्यांकन और थ्योरी के अंक भी जोड़कर परिणाम जारी किया जाएगा. ऐसे में संभावना बन रही है कि इस बार दसवीं कक्षा की परीक्षा में 90% परीक्षार्थी कामयाब हो सकते हैं. HBSE ने इस बार इवेलुएशन के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पैटर्न को अपनाया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit