इस बार हरियाणा बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पत्र के साथ मिलेगी बुकलेट

भिवानी । इस बार हरियाणा बोर्ड (HBSE) ऑफ स्कूल एजुकेशन की बोर्ड की परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को 2 क्वेश्चन पेपर दिए जाएंगे. पहले क्वेश्चन पेपर में विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका में सब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर लिखने होंगे. दूसरे भाग में विद्यार्थियों को एक बुकलेट दी जाएगी. इस बुकलेट पर विद्यार्थियों को वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. हरियाणा बोर्ड (BSEH) द्वारा अगले महीने होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं हेतु यह निर्णय लिया गया है. इसके बारे में शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों की एक ऑनलाइन मीटिंग हुई है. इस मीटिंग में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को शिक्षा निदेशालय द्वारा दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं.

Jagbir Singh bseh

कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा प्रणाली में हुए यह बदलाव

इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से दसवीं और बारहवीं कक्षा की शैक्षिक व ओपन स्कूल की वार्षिक परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सवालों में 50% वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के पूछने की योजना है और 50% प्रश्न सब्जेक्टिव होने है. कोविड-19 करोना महामारी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई पर बहुत बुरा असर पड़ा है. इसलिए विद्यार्थियों को परीक्षा में अधिक कठिनाई ना हो इसलिए शिक्षा विभाग की ओर से यह फैसला किया गया है. साथ साथ परीक्षा के समय में भी कटौती की गई है. इस बार 3 घंटे की अपेक्षा ढाई घंटे का एग्जाम होगा.

इस बार नकल करने वालों और नकल करवाने वालों की खैर नहीं

इस बार परीक्षाओं में थोड़ी सी भी नकल ना हो, इसके मद्देनजर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने पूरी सख्ती बरतने का निर्णय किया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने निर्णय लिया है कि यदि किसी भी परीक्षा केंद्र में छात्र नकल करते हुए पकड़े गए तो आने वाले 3 सालों के लिए उस परीक्षा केंद्र को बैन कर दिया जाएगा अर्थात उस स्कूल को 3 साल के लिए परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा. परीक्षा के दौरान आसपास के क्षेत्रों में सख्त रूप से धारा 144 लागू की जाएगी. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र के आसपास की सभी फोटो कॉपी की दुकानें भी बंद रहेगी. यदि कोई शिक्षक किसी भी प्रकार की अनियमितता में शामिल पाया जाता है तो शिक्षा बोर्ड उस अध्यापक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगा. इसके साथ ही अध्यापक को ट्रांसफर पॉलिसी में भी इसका काफी भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit