भिवानी । दूरदर्शन चैनल के नया दौर सीरियल में हरियाणा के भिवानी की सिंघानी ग्राम पंचायत के कार्यों को दिखाया जाएगा. 20 जनवरी तक इसके 3 दिन की शूटिंग का कार्यक्रम चलेगा. कपिल शर्मा शूटिंग टीम के निदेशक ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि देश भर की 26 पंचायतों के कार्य को नया दौर सीरियल में दिखाया जाएगा. यह सभी 26 पंचायतें पिछले वर्ष राष्ट्रीय स्तर अवॉर्डी हैं. उन्होंने कहा कि पंचायतों को इस सीरियल के जरिए विकास कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष सिंघानी ग्राम पंचायत को दीनदयाल सशक्त पंचायत पुरस्कार अवार्ड प्राप्त हुआ था.
सीरियल इस तारीख को इस समय होगा प्रसारित
सिंघानी गांव में ओपन जिम, शहीद स्मारक, स्टेडियम जैसी अनेकों उपलब्धियों को इस सीरियल के जरिए टीवी पर दिखाया जाएगा. शूटिंग के दौरान ग्राम सभा, पंचसदस्य, ग्रामीणों के विशेष दृश्य रहेंगे. शूटिंग टीम में जय वीर चौहान, राकेश नौटियाल, स्वाति नेगी, अर्जित ध्यानी का ग्रामीणों ने विशेष स्वागत किया. सहायक निदेशक अर्जिता ने जानकारी देते हुए कहा है कि 22 फरवरी से इस सीरियल का प्रसारण हर सोमवार को शाम 4:30 पर होगा. सातवें सप्ताह में सिंघानी ग्राम पंचायत का प्रसारण किया जाएगा.
उपमंडल अधिकारी ने दी बधाइयां
उप मंडल अधिकारी जगदीश चंद्र ने भी सिंघानी ग्राम पंचायत को बहुत-बहुत बधाइयां दी. उन्होंने कहा कि यह टीवी सीरियल हरियाणा की अन्य ग्राम पंचायतों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगी. सरपंच सुरेंद्र सिंह ने कहा कि 5 वर्षों तक सभी ग्राम वासियों ने मिलकर आपसी सहयोग से विकास कार्यो के लिए कार्य किया है. यह पूरे गांव की उपलब्धि है.
सिंघानी गांव में 23 लोगों ने दी थी शहादत
8 अगस्त 1935 को लोहारू के इतिहास में 23 लोगों ने सिंघानी गांव में नवाबी गोलियों का डटकर सामना करते हुए शहादत दी थी. यह 23 लोग ऊंट टैक्स जो नवाब द्वारा लगाया गया था, का विरोध करने के लिए एक स्थान पर इकट्ठे हुए थे. जनता नवाबी हुकूमत से तंग आ गई थी और समानांतर सरकार बनाना चाहती थी. अब आजादी की ज्वाला लोगों के दिलों में भड़क उठी थी. नवाबी हुकूमत से लोगों ने डटकर टक्कर ली.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!