भिवानी । अनाज मंडी में बंदरों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है. जिसके कारण यहां आने वाले किसानो व आढ़तियों को परेशानियो का सामना करना पड़ता था. उन्हें डर कर काम करना पड़ता था. कही बंदर उन्हें काट ना ले, इसलिय आढ़तियों की ओर से बंदरों को भगाने के लिए लंगूर बंदर बुलाया गया था.
शुक्रवार रात को नशे में धुत 3 व्यक्तियों ने डंडों से पीटकर लंगूर बंदर की हत्या कर दी. जिसके बाद यहां पर जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद यहां मौके पर पुलिस पहुंची. शहर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह और अनाज मंडी पुलिस चौकी के इंचार्ज सुरेश ने जांच की. पुलिस ने मृतक बंदर को अपने कब्जे में ले लिया और चिड़ियाघर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
तीनों ही व्यक्तियों के खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया, और तीनों को गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश किया जाएगा. इस लंगूर को यहां बंदरों को भगाने के लिए लाया गया था. पुलिस ने सुनील नाथ की शिकायत पर चांग के रहने वाले विदेश, जींद गांव के मालवी के रहने वाले विष्णु, और केहरपुरा के रहने वाले संदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!