भिवानी वासियों को न्यू ईयर का मिलेगा यह अनोखा तोहफा, जानिये क्या है योजना

भिवानी । हरियाणा के लोगों को न्यू ईयर का अनोखा तोहफा मिलने जा रहा है. बता दे कि भिवानी जिला प्रशासन ने नव वर्ष 2022 को मद्देनजर रखते हुए लोगों के लिए एक अनूठी और नायाब योजना बनाई है. इस योजना के तहत हुड्डा सेंट्रल पार्क के मैदान को जुहू चौपाटी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. यहां एक फूड कोर्ट बनाया जाएगा, जहां पर लोग न केवल साईं कालीन सैर सपाटे का आनंद ले सकेंगे, बल्कि वीकेंड पर अपने परिवार के साथ खाने-पीने का आनंद भी ले सकेंगे.

Webp.net compress image 11

न्यू ईयर पर भिवानी वासियों को अनोखा तोहफा 

यदि सब कुछ सही रहा तो भिवानी वासियों को इस नववर्ष में शहर का कुछ और ही नजारा नजर आएगा. जिला प्रशासन की योजना अनुसार जहां एक तरफ भिवानी शहर में वाल ऑफ फ्रेम पर अपने- अपने क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाली हस्तियां नव युवकों को प्रेरित करती दिखाई देगी, वहीं दूसरी ओर वॉल पेंटिंग शहर की सुंदरता को चार चांद लगाएगी. बता दें कि इस कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा महानगरों की तर्ज पर लोगों के सैर सपाटे के लिए विशेष योजना तैयार की गई है. इस मैदान को मुंबई के जुहू चौपाटी का मिनी रूप दिया जाएगा. जहां पर एक फूड कोर्ट स्थापित किया जाएगा. एक ही स्थान पर अलग-अलग लजीज व्यंजनों के स्टाल होंगे. इस फूड कोर्ट के बनने के बाद ना केवल शहर के बल्कि  आसपास के क्षेत्र के लोग भी साईं कालीन शहर का और अधिक लुफ्त उठा सकेंगे.

बता दें कि छोटी काशी के रूप में पहचान रखने वाली भिवानी में कोई भी ऐसी शानदार जगह नहीं है, जहां पर खाने-पीने की अच्छी चीजें एक ही जगह पर मिलती है और लोग अपने परिवारों के साथ वहां हर रोज नहीं तो परिवार के साथ वीकेंड पर जा सके. इसी के चलते प्रशासन ने हुड्डा पार्क की जगह को जुहू चौपाटी की तर्ज पर विकसित करने की योजना बनाई है. इस बारे में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी गौरव सिरोही ने बताया कि उपायुक्त आरएस ढिल्लो द्वारा हुड्डा पार्क मैदान को जुहू चौपाटी की तर्ज पर विकसित करने की योजना बनाई गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit