आज से बढ़ेगी धूंध, बादल छाने की भी संभावना, जानिए मौसम का हाल

भिवानी । प्रदेश के कई जिलों में बुधवार सुबह भी बारिश हुई. गुडगांव के कुछ इलाकों में ओले भी गिरे. मौसम विभाग के अनुसार, 1 से 6 जनवरी तक राज्य में तकरीबन 20.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. जो सामान्य बारिश से 932 फ़ीसदी अधिक है. इस अवधि में महज 2.0मिलीमीटर बारिश सामान्य मानी जाती है.

BADALMOUSAMCLOUD

बारिश के चलते सामान्य से कम ठंड दर्ज की गई

पिछले 10 सालों में तकरीबन ऐसा चौथी बार हुआ है. जब जनवरी माह में इतनी बारिश हुई हो. जनवरी के पहले सप्ताह में सामान्य से कम ठंड दर्ज की गई. इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश का होना है. बुधवार को रात का तापमान सामान्य से 9 डिग्री अधिक रहा और नारनौल में यह 13. 2 डिग्री दर्ज किया गया.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई इलाकों में चलेगी शीत लहर

2020 में जनवरी में 23 मिमी, 2017 में 33.8 मिमी, 2013 में 21.1 मिमी बारिश हुई थी. दिन का पारा सिरसा में 14.9 डिग्री पर आ गया. दिन और रात के तापमान में महज 1. 7 डिग्री का अंतर रह गया. अब मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 7 से 9 जनवरी तक गहरी धुंध रहने के आसार हैं. 8 जनवरी को बादल भी खाने की आशंका है. बता दे कि 11 से 13 जनवरी तक काफी इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit