भिवानी । भिवानी में लगातार तेज हवाओं के चलने से ठंड बढ़ रही है. जिसके कारण धुंध भी बढ़ रही है. धुंध बढ़ने के कारण एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है. इस खतरे को कम करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाया जा रहा है. यह योजना बढ़ती हुई धुंध व कोहरे के कारण बनाई गई है. जिससे कि दूर से आते हुए वाहन नजर आ सके.
ट्रैफिक पुलिस द्वारा योजना को अंजाम दिया जा रहा है
ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य का आदेश भिवानी के एसपी द्वारा दिया गया था.भिवानी ट्रैफिक पुलिस के एसएचओ राय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहनो पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि धुंध के चलते वाहन आते हुए नजर नहीं आते. जिसकी वजह से कभी भी दुर्घटना हो सकती है.
रिफ्लेक्टर दूर से ही नजर आ जाते हैं.ऐसा करने से दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा.ट्रैफिक पुलिस द्वारा भिवानी व आसपास के गांवों के मोड़ पर पहुंचकर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य किया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा सभी बड़े बड़े वाहनों में व छोटे वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!