भिवानी | भारतीय रेलवे द्वारा गर्मी के मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए इंदौर से भिवानी व भिवानी से इंदौर के लिए स्पेशल त्री-साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत की है, जो 6 जून को भिवानी से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन सप्ताह में तीन बार चलेगी और यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी, जिससे गर्मी के मौसम में यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगा.
सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को इंदौर से रवाना होगी ट्रेन
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन राशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09325 इंदौर-भिवानी ग्रीष्मकालीन त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, एवं 30 जून को इंदौर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को 19.20 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 07.10 बजे आगमन व 07.20 बजे प्रस्थान कर 13.05 बजे भिवानी पहुंचेगी.
मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को भिवानी से रवाना होगी ट्रेन
उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 09326 नियानी- इंदौर ग्रीष्मकालीन त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 जून एवं 1 जुलाई को भिवानी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को 14.50 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 19.25 बजे आगमन व 19.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.30 बजे इंदौर पहुंचेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!