भिवानी । सक्षम योजनाओं में पंजीकृत युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. इस योजना के तहत पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा.जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार ने निशुल्क कोचिंग देने की योजना बनाई है. जिससे कि उन्हें निशुल्क प्रतियोगी परीक्षा की की तैयारी करवाई जा सके.
जानिए सक्षम योजना के बारे में
यह योजना 1 नवंबर 2016 से शुरू की गई थी. इस योजना की शुरुआत शिक्षित युवाओं को सरकारी व प्राइवेट संस्थाओं में रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए की गई थी और इस योजना में बेरोजगार युवाओं को कुछ भत्ता दिया जाता है.
जाने किन परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी
उन्होंने बताया कि इस योजना में युवाओं को ग्रेडअप फ्री ऐप के जरिए, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग व अन्य प्रतियोगिता एग्जाम की तैयारी करवाई जाएगी. इसमें विद्यार्थियों को निशुल्क टेस्ट सीरीज, ऑनलाइन क्लासेज आदि सेवाए उपलब्ध करवाई जाएंगी. सभी बेरोजगार युवाओं के लिए यह बेहतरीन मौका है. वह निशुल्क एग्जाम की तैयारी करके, व सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!