भिवानी । ऑक्सीजन से भरपूर और विटामिनों से लबालब भरा खजाना देखना है तो आपको भिवानी जिले के गांव लेघां आना होगा. गांव के ही एक किसान सूरजमल ने 24 एकड़ भूमि पर ऑक्सीजन से भरपूर और फलदार पौधों का बाग लगाया हुआ है. इनमें मुख्य रूप से नींबू, मौसमी, जामुन, अमरूद, मीठा नींबू,लाल माल्टा के अलावा सफेदा,नीम,शीशम,जांटी और बेरी आदि के अनेक पौधे लगाए हैं.
सिंचाई के लिए ड्रिप सिस्टम प्रणाली को अपनाया गया है. इसके जरिए पानी की बचत भी हों जाती है और सिंचाई भी बढ़िया हो जाती है. खुद सूरजमल सारा दिन पौधों की देखभाल में व्यस्त रहते हैं. पौधों की निराई- गुड़ाई , ट्रैक्टर से स्प्रे आदि सारा काम वो स्वयं संभालते हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर जो नजारा देखने को मिला वो हमारे लिए चिंताजनक है.
इसके अलावा खुद के शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए विटामिन्स की जरूरत रहती है जो ये फलदार पौधें पूरी करने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि जब तक वह बाग में कुछ न कुछ काम नहीं कर लेते,तब तक उन्हें चैन नहीं पड़ता है. किसान सूरजमल ने कहा कि आज के समय में जहां कही भी पौधे लगाने की उचित जगह मिलें, हमें लगाने चाहिए और साथ ही उनकी देखभाल करनी चाहिए.
बिजली बचत के लिए सोलर पंप भी लगाया
किसान सूरजमल ने बताया कि बिजली बचत के लिए उन्होंने बाग में सोलर पंप भी लगाया हुआ है. इससे फसलों की सिंचाई भी समय पर हों जाती है.
देशी खाद का प्रयोग
सूरजमल ने बताया कि पौधों में देशी खाद का इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने बताया कि बाग से इस बार 30 लाख रुपए के फलों की बिक्री हुई है. दूसरे किसानों को भी चाहिए कि वें फलदार पौधें लगाकर अपनी आमदनी का जरिया बढ़ाए. किसान सूरजमल अपने बाग में गेहूं, सरसों,चना ,मेथी, जौं, बाजरा, ग्वार,घीया, तरबूज आदि फसलें भी आसानी से लेते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!