हरियाणा बोर्ड की अनोखी पहल, कचरे से तैयार होंगी खाद, स्कूलों में भी लगाएं जाएंगे प्लांट

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड एक अनोखी मुहिम शुरू करने जा रहा है. इसके तहत बोर्ड घरों से निकलने वाले कचरे से देशी खाद तैयार करेगा. इसके लिए बोर्ड अपने ही परिसर में एक प्लांट शुरू करने जा रहा है. कर्मचारियों की कॉलोनी से सूखा और गीला कचरा इकट्ठा कर इस प्लांट में लाया जाएगा. इस तरह के प्रोजेक्ट पर खाद बनाने के लिए देश के नामी-गिरामी विशेषज्ञों से सलाह ली जाएगी. अगर यह प्रोजेक्ट कामयाब रहा तो शिक्षा बोर्ड इसे प्रदेश के स्कूलों में भी लागू करेगा. इससे स्कूलों में हरियाली बढ़ाने के लिए खुद की तैयार की हुई खाद उपलब्ध हों सकेंगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

Haryana Board

एक एकड़ में बनाया जाएगा प्लांट

शिक्षा बोर्ड परिसर में ही एक एकड़ में कचरा निस्तारण प्लांट स्थापित करने जा रहा है. इसमें सूखा और गीला कचरा इकट्ठा करके देशी खाद तैयार की जाएगी. कचरा इकट्ठा करने के लिए एक वाहन की ड्यूटी लगाई जाएगी जो सूखा और गीला कचरा अलग-अलग इक्कठा करके प्लांट में लेकर आएगा. इससे बाद में देशी खाद तैयार हो सकेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

खुद तैयार की गई देशी खाद बढ़ाएगी हरियाली

बोर्ड अधिकारी ने बताया कि बोर्ड कर्मचारियों द्वारा खुद तैयार की गई देशी खाद बोर्ड शिक्षा परिसर में हरियाली बढ़ाने का काम करेंगी. इसके अलावा शिक्षा बोर्ड कालोनी के घरों के आंगन आदि में लगे पेड़-पौधों में भी यह खाद इस्तेमाल की जाएगी. शिक्षा बोर्ड कर्मचारियों को यह खाद निशुल्क वितरित की जाएगी. इसके बाद बची हुई खाद को बाहर बेचा जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

सार्थक पहल: सचिव राजीव प्रसाद

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि शिक्षा बोर्ड परिसर में एक एकड़ में बनने वाले प्लांट का कार्य प्रगति पर है. इसमें तैयार होने वाली खाद उत्तम क्वालिटी की होगी. इस प्रोजेक्ट में सफलता मिलती है तो जल्द ही इसे स्कूलों में भी शुरू किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit