हरियाणा में शुरु हुई अनूठी पहल, घर के बाहर लगाई जा रही बेटियों के नाम की प्लेट

भिवानी | हरियाणा प्रदेश में बढ़ते लिंगानुपात को देखते हुए सरकार सतर्क हो रही है इसलिए बेटियों के सम्मान के लिए उनके घर के बाहर उनके नाम की नाम प्लेट लगाई जा रही है. सरकार का मानना है कि इससे बेटियों का सम्मान मिलेगा और लोग बेटी पैदा करने के लिए प्रोत्साहित भी होंगे. साथ ही, समय- समय पर जिला स्तरीय व राज्यस्तरीय कार्यक्रम भी बेटियों के सम्मान में आयोजित किए जाते हैं.

NAME PLATE
प्रतीकात्मक तस्वीर

बेटियों के लिए आयोजित किया सम्मान समारोह

दरअसल, हरियाणा में सर्व कल्याण मंच हरियाणा द्वारा भिवानी के बवानीखेड़ा के गांव पुर में बेटियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बोर्ड की मेरिट सूची में शामिल 10वीं और 12वीं कक्षा की 24 छात्राओं को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन वीपी यादव, सहायक पुलिस अधीक्षक लोकेश सिंह और पर्वतारोही अनिता कुंडू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

बेटियों को वितरित की नेम प्लेट

वही, गांव में बेटियों के नाम की नेम प्लेट के अंतिम चरण में इस समारोह में 235 छात्राओं को उनके नाम की नेम प्लेट वितरित की गई. सर्व कल्याण मंच द्वारा पूरे हरियाणा में यह एक अनूठी पहल है. कुछ समय पहले तक बेटियों को पराया धन माना जाता था लेकिन, सर्व कल्याण मंच द्वारा जिस तरह से घरों के आगे बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है उससे बेटियों को गर्व और अपनेपन का एहसास होता है.

पराया धन समझा जाता है बेटियों को

हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हमेशा से ही बेटियों को पराया धन समझा जाता है लेकिन, हरियाणा सरकार बेटियो के सम्मान में घर के बाहर नाम प्लेट लगा रही है. इससे बेटियों का उत्साह बढ़ेगा और बेटियों का आत्मविश्वास मजबूत होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit