हरियाणा बोर्ड में हुई नए चैयरमेन की नियुक्ति, शिक्षा मंत्री ने बताया नाम

भिवानी | हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर शुक्रवार को भिवानी पहुंचे. जहां उन्होंने हरियाणा बोर्ड (HBSE) द्वारा आयोजित वार्षिक अलंकरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने ऐलान किया कि वेदप्रकाश यादव हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नए चैयरमेन होंगे. वे इससे पहले बोर्ड के वाइस चेयरमैन रह चुके हैं. वर्तमान में बोर्ड चैयरमेन डॉ जगबीर सिंह इसी महीने रिटायर हो रहे हैं.

BSEH Haryana Board

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने इस दौरान शिक्षा बोर्ड कार्यालय के स्वामी विवेकानंद सदन की आधारशिला रखी तथा महर्षि वाल्मिकी व गुरू द्रोणाचार्य सदन के नवीकृत भवन को विद्यार्थियों को समर्पित किया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने शिक्षक एवं शिक्षा में गुणवत्ता में सुधार रखने वाले प्रदेश के 12 विद्यालयों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के साथ इतिहास की पुस्तक के लेखन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 49 अध्यापकों, प्रवक्ताओं को सम्मानित किया.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इस अवसर पर कंवर पाल गुर्जर ने कक्षा 10वीं व 12वीं में प्रथम व द्वितीय रहने वाले 11 छात्र-छात्राओं को डॉ. कल्पना चावला अवॉर्ड, प्रशस्ति पत्र व प्रोत्साहन के रूप में 51 हजार रूपये की राशि भी भेंट की. वहीं, द्वितीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को 31 हजार रूपये की नगद राशि, रजत पदक व प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया. इसके अलावा अन्य अपने विषय में प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं सहित कुल 25 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

शिक्षा बोर्ड करेगा ओलंपियाड का आयोजन

अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई Super-100 स्कीम के तहत इस साल जरुरतमंद छात्रों ने कोचिंग पाकर IIT व MBBS में दाखिल पाए. इन छात्रों की कुल संख्या 41 रही. उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा इतिहास विषय पर एक ओलंपियाड करवाया जाएगा जिसमें पहले नंबर पर रहने वाले छात्र को 51 हजार रुपए की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit