नवरात्रों की शुरुआत, बाजारो मे भीड़ प्रशासन को दिखा रहीं ठेंगा

भिवानी | नवरात्रें आज से शुरू हो गए जिसके चलते बाजारों मे जायदा भीड़ हो गई है. नवरात्रो मे जोत जलाने व पूजा के लिए लोगो ने आवश्यक सामान खरीदा. नवरात्रो के कारण बाजारों मे काफी भीड़ रही जिसके चलते आम आदमी की सुविधा के लिए बाजारों मे बाहरी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई. कोरोना वायरस के चलते बड़े मंदिर प्रशासन के द्वारा पहले ही बंद किए गए है.

Navratri Durgastmi

ज़्यादा भीड के चलते बाजारो व दुकानों मे कोरोना के लिए बनाए गए नियम का उपयोग भी नहीं किया जा रहा है. बता दे भिवानी मे बीचला बाजार, हाँसी गेट व अन्य बाजार मे भी बहुत भीड़ दिखाई दी. कोरोना वायरस के बढ़ते सक्रमण को देखते हुए बड़े मंदिरो को बंद करने का फ़ैसला किया गया. प्रशासन ने सक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगो से घरो मे रहकर पूजा करने को कहा.

शहरो के कुछ मंदिरो मे थोड़ी छूट दी गई है जिसमे दो गज की दूरी का ध्यान रखते हुए माता के दर्शन करने के लिए कहा गया. नवरात्रो के साथ, फेस्टिवल सीजन शुरू हो गया. इसके बाद दशहरा, दीवाली आदि फेस्टिवल आने वाले है और बाजारों मे भीड़ ओर भी बढ़ने की संभावना वाली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit