भिवानी एयरपोर्ट की बदलेगी तस्वीर, रनवे की लंबाई बढ़ाने के साथ होगा VIP सुविधाओं का इंतजाम

भिवानी | हिसार इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद हरियाणा सरकार ने अब भिवानी एयरपोर्ट की सुध ली है और जल्द ही इस एयरपोर्ट की भी कायाकल्प होने वाली है. इस एयरपोर्ट पर सुविधाओं में इजाफा करने के साथ ही रनवे का विस्तार किया जाएगा. इसके अलावा, नए समानांतर टैक्सी ट्रैक का भी निर्माण किया जाएगा जिससे हवाई जहाजों को लैंडिंग में आसानी हो सके. इन सब कामों के निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है.

Runvey Airport

वर्तमान में इस एयरपोर्ट पर 10 सिंगल इंजन एयर क्राफ्ट है. जल्द ही यहां पर डबल इंजन एयर क्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा, यहां महाराजा एविएशन प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से हेलीकाप्टर भी मौजूद हैं जिनकी कमर्शियल प्रयोग के लिए बुकिंग की जा सकती है. इस एयरपोर्ट पर फ्लाइट सम्यूलेशन ट्रेनिंग सेंटर (FSTC) भी चलाया जा रहा है जिसमें 50 के करीब स्टूडेंट्स प्रशिक्षण ले रहे हैं.

रनवे की बढ़ेगी लंबाई

वर्तमान में एयरपोर्ट पर मौजूद रनवे की लंबाई 3500 फीट है, जिसे 500 फीट और बढ़ाकर 4000 फीट किया जाएगा. इसका विस्तार गुजरानी गांव की तरफ होगा. इसके अलावा, रनवे के समानांतर नया ट्रैक बनेगा जिससे हवाई जहाजों को लैंडिंग में दिक्कत नहीं आएगी. फिलहाल जहाज ट्रैक पर लैंड होने के बाद वापस आकर हैंगर में आ पाता है लेकिन नया ट्रैक बनने के बाद सीधे हैंगर में आ सकेंगे.

सुविधाएं बढ़ने से होगा फायदा

भिवानी एयरपोर्ट के मैनेजर अशोक कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि रनवे की लंबाई बढ़ाने के साथ ही यहां एयर ट्रैफिक कंट्रोल, फायर स्टेशन, वीआईपी लांच, एक हैंगर और पुलिस चेक पोस्ट का भी निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सुविधाएं बढ़ने से लैंडिंग में भी सुविधा रहेगी और आमजन को मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा होगा.

जल्द जारी होगा टेंडर

पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के एक्सईएन राहुल चहल ने बताया कि एयरपोर्ट पर रनवे की लंबाई बढ़ाने के साथ ही कुछ और काम किए जाने हैं. इसके लिए ड्राइंग की मंजूरी मिल चुकी है. इन सब कामों के लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit