इस कंपनी ने किया अपने निवेशकों को मालामाल, शेयर की कीमतों मे आया 12 फीसदी का उछाल

बिजनेस डेस्क | यदि आप भी किसी ऐसी कंपनी की तलाश कर रहे हैं जो आपको बंपर रिटर्न दे सके, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम है. शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को हमेशा ही ऐसी कंपनी की तलाश होती है जो उन्हें बंपर रिटर्न दे सके. आज हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के बारे में जानकारी देंगे, जिसने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. आज भी कंपनी के शेयर की कीमतों में 12% तक की तेजी देखने को मिली है. हम फार्मा कंपनी अजंता फार्मा की बात कर रहे हैं.

share

जून तिमाही का प्रॉफिट 200 करोड़ के पार

मजबूत तिमाही नतीजे आने के बाद आज अजंता फार्मा कंपनी (Ajanta Pharma Share) के शेयर की कीमतों में 12 परसेंट की तेजी देखने को मिली है. जिसके बाद, बीएसई में कंपनी के शेयर की कीमत 1735.10 रूपये के करीब पहुंच गई है. कंपनी का प्रॉफिट जून तिमाही में तकरीबन 200 करोड़ रूपये को पार कर गया है. अजंता फार्मा का रेवेन्यू जून तिमाही में हजार करोड़ रुपए के आसपास रहा. वही, अप्रैल से जून तिमाही में कंपनी का EBITDA 271 करोड़ रूपये रहा है.

1800 रूपये तक जा सकती है शेयर की कीमतें

पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट की बात की जाए तो, कंपनी का प्रॉफिट तकरीबन 175 करोड रुपए था. अबकी बार कंपनी का प्रॉफिट 208 करोड रुपए के आसपास रहा है. तिमाही नतीजों के बाद, ब्रोकरेज पर मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक को बाय टैग दिया है. ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, कंपनी के शेयर की कीमत 1800 रूपये के आसपास जा सकती है. वहीं, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अजंता फार्मा को 1950 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ बाय टैग दिया है.

वही, पिछले 6 महीने की बात की जाए तो कंपनी के शेयर की कीमतों में 32% तक की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा, पिछले 1 साल में इस स्टॉक को खरीदने वाले निवेशकों को अब तक होल्ड करने पर 25 परसेंट से ज्यादा का मुनाफा मिला है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit