बिजनेस डेस्क | अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को हमेशा ऐसी कंपनी की तलाश होती है, जो उन्हें बंपर रिटर्न दे सके. आज हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो निवेशकों के लिए काफी लकी साबित हो रही है. हम आजाद इंजीनियरिंग IPO की बात कर रहे हैं. यह कंपनी ग्रे मार्केट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
आजाद इंजीनियरिंग कंपनी के निवेशकों की लगी लॉटरी
दूसरे दिन भी इस मेन स्ट्रीम के आईपीओ को निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है. आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ (Azad Engineering IPO) को कल के दिन 11.59 गुना सब्सक्राइब किया गया था. यदि आप भी इन दिनों निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. दूसरे दिन इस कंपनी के आईपीओ को 11.76 गुने सब्सक्राइबर्स मिले. इस आईपीओ का प्राइस रेट 499 रुपये से लेकर 524 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. आज इस शेयर पर दांव लगाने का निवेशकों के पास अंतिम मौका है.
आज है निवेशकों के पास दाव लगाने का अंतिम मौका
आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ 370 रुपए के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहा है, जिस वजह से कंपनी की लिस्टिंग 900 रुपये के आसपास जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो पहले ही दिन निवेशको को तकरीबन 70% से ज्यादा का लाभ मिल सकता है जोकि निवेशकों के लिए काफी अच्छी खबर है.
कंपनी की तरफ से एक लॉट में 28 शेयर शामिल किए गए हैं, यानी कि आपको कम से कम 14,672 रुपए निवेश करने होंगे. कोई भी रिटेल निवेशक अधिक से अधिक 13 लॉट पर ही दाव लगा सकता है. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो 1 बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले ले.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!