आते ही शेयर बाजार मे छाया इस कंपनी का IPO, निवेशकों का मिला जबरदस्त रिस्पांस

बिजनेस डेस्क | जब भी हम शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो हमें हमेशा ऐसी कंपनी की तलाश होती है, जो हमें बंपर रिटर्न दे सके. आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के आईपीओ के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिस पर निवेशक इन दिनों जमकर पैसा लगा रहे हैं. हम कल्याणी कास्ट टेक के आईपीओ की बात कर रहे हैं. इस कंपनी के आईपीओ पर पहले ही दिन 5 गुना से ज्यादा निवेशको ने दांव लगाया है. कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 137 से 139 रुपए निर्धारित किया गया है.

Share Market 1

निवेशकों का मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस

कल्याणी टास्क टेक कंपनी का आईपीओ 8 नवंबर के दिन ओपन हुआ था और यह 10 नवंबर यानि कि कल तक जारी रहने वाला है. ग्रे मार्केट अभी से ही कंपनी के शेयरों पर बुलिश है. अभी से ही इस कंपनी के शेयर 35% से ज्यादा के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहे हैं. आईपीओ में अगर कंपनी के शेयर 139 रुपए के अपर प्राइज बॉन्ड पर अलॉट होते हैं तो कंपनी के शेयर 189 रुपए की रेंज तक लिस्टेड हो सकते हैं. पहले ही दिन निवेशको को तकरीबन 35% तक का लाभ हो सकता है. 16 नवंबर को इस कंपनी के शेयर फाइनल अलॉटमेंट किए जाएंगे. खबरें सामने आ रही है कि 21 नवंबर को शेयर लिस्टेड हो सकते हैं.

1000 शेयर में करन होगा निवेश

कल्याणी कास्ट टेक का आईपीओ पहले ही दिन 5 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया है. वहीं, इसमें रिटेल निवेशको का कोटा 7.8 गुना सब्सक्राइब हुआ है नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का कोटा 4.05 गुना है. जानकारी देते हुए बताया गया कि कंपनी में रिटेल इन्वेस्टर एक लॉट के लिए दाव लगा सकते हैं. एक लॉट में हजार शेयर शामिल है यानी कि कम से कम आपको 1 लाख 39 हजार रुपये का इन्वेस्टमेंट करना ही होगा. जब भी शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग करें तो एक बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले लें. उसके बाद ही सोच समझकर इन्वेस्ट करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit