रॉकेट बनेगा इस बड़ी कंपनी का शेयर, इन्वेस्टर्स को मिलेगा 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न

बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों के बारे में विशेष जानकारी होनी चाहिए. शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आपको बाजार की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए. शेयर बाजार में शेयर की कीमतों में उतार- चढ़ाव बना रहता है. अधिकतर इन्वेस्टर्स को ऐसी कंपनी के शेयरों की तलाश होती है जो उन्हें बंपर रिटर्न दे सके. ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से काफी गिरावट देखने को मिल रही थी. अब गिरावट पर ब्रेक लग गया है और एक बार फिर से कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला है.

share

ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड कंपनी के शेयरों ने की शानदार वापसी

ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड कंपनी का स्टॉक 28.58 रुपए पर बंद हुआ था. पिछले बंद स्तर के मुकाबले में अब कीमतें 30 रूपये के स्तर पर बनी हुई है. पिछले 1 महीने की बात की जाए तो कंपनी के शेयर की कीमतों में 76%  से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है. कल शेयर बाजार में कंपनी के शेयर की कीमत 30 रूपये के हाई लेवल मल्टीबैगर तक पहुंच गई थी, जिसने 1 साल के निचले स्कोर 9.27 रूपये से 200% से ज्यादा की वापसी की है. जून की शुरुआत से अब तक 20 सेशन में से केवल 5 सेंशन में ही स्टॉक में गिरावट आई है.

जल्द शेयर की कीमतों में आ सकता है उछाल

दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि बाइटकॉम ने पिछले 5 सालों में 1400 परसेंट से ज्यादा की वृद्धि की है. मार्च 2023 तक शर्मा की कंपनी में 1.24 % हिस्सेदारी थी. शेयर इंडिया के उपाध्यक्ष और शोध प्रमुख रवि सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में स्टॉक काफी मजबूत दिख रहा है और आने वाले समय में इसकी कीमत 40 रूपये के आंकड़े को भी पार कर सकती है.

इस महीने की शुरुआत में ही बाजार नियामक सेबी ने अप्रैल 2020 से अगस्त 2021 तक अंदरूनी व्यापार से संबंधित नियामक मापदंडों के उल्लंघन की वजह से कंपनी पर और उसके प्रमोटरों पर 40 लाख रूपये तक का जुर्माना भी लगाया था. इसके जवाब में कंपनी ने कहा था कि यह आदेश अलग मामले से संबंधित है, हम स्थिति को स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह आदेश एक अलग कारण बताओ नोटिस पर आधारित है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit