नई दिल्ली, Business Idea | अगर आप भी इन दिनों छोटा- मोटा बिजनेस करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. जैसा की आपको पता है कि खाने- पीने और रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले सामानों की बिक्री साल भर होती है. चाहे डिपार्टमेंटल स्टोर हो या किराना की दुकान साल भर ये दुकान चलती रहती है.
वहीं, देश में दूध की बिक्री के मामले में अमूल एक बड़ा नाम है, आप इससे जुड़कर भी बिजनेस शुरू कर सकते है. अगर सीधे शब्दों में कहा जाए, तो अमूल मिल्क प्रोडक्ट सेल करने के लिए फ्रेंचाइजी देता है.
आप भी काम सकते हैं अच्छा पैसा
आप अमूल के साथ बिजनेस करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. बिजनेस करने का फायदा यह है कि कंपनी आपसे मुनाफे में हिस्सेदारी नहीं मांगती है, दूसरा अमूल आपको कमीशन पर सामान भी उपलब्ध करवाता है. ऐसे में आप जितना भी सामान सेल करते हैं, आप उतना ही ज्यादा कमीशन कमा सकते हैं. दूध और उससे संबंधित उत्पाद की डिमांड साल भर समान रूप से बनी रहती है, इस वजह से इस बिजनेस के चलने के चांसेस भी कई ज्यादा बढ़ जाते हैं.
इन बातों का रखना होगा ध्यान
अमूल के साथ बिजनेस करने के लिए 2 तरह की फ्रेंचाइजी मिलती है. पहला अमूल आउटलेट है, जिसमें अमूल रेलवे पार्लर और अमूल कियोस्क शामिल है. वहीं, दूसरी तरह की फ्रेंचाइजी में आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर आता है. इन दोनों की ही लागत अलग- अलग होती है. बता दें कि इनके लिए दुकान का साइज भी नियमों के तहत अलग- अलग होना चाहिए. अगर आप अमूल आउटलेट लेना चाहते हैं, तो आपके पास 150 वर्ग फीट का स्पेस होना चाहिए. इसके विपरीत, अगर आप आइसक्रीम पार्लर से जुड़ना चाहते हैं तो आपके पास न्यूनतम 300 वर्ग फीट जगह होनी चाहिए. आप इस बारे में ज्यादा जानकारी ऑफिशल वेबसाइट के जरिए भी हासिल कर सकते हैं.
अमूल आउटलेट अमूल रेलवे पार्लर और अमूल कियोस्क की फ्रेंचाइजी लेने के लिए 2 लाख रूपये खर्च करने होते हैं. इनमें से 25,000 रूपये की ब्रांड सिक्योरिटी, रिनोवेशन के लिए 1 लाख रूपये और उपकरण के लिए 70,000 रुपए शामिल है. इन तीनों आउटलेट के लिए शॉप की साइज 100 से 150 स्क्वायर फीट की होनी चाहिए. अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर खोलने का खर्च लगभग 6 लाख रुपए के आसपास आता है, इसमें 50000 सिक्योरिटी डिपाजिट, 4 लाख रिनोवेशन का खर्च और 1.5 लाख रुपए का मशीनरी का खर्च आता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!