नई दिल्ली | यदि आप भी इन दिनों सोना और चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दे कि आज भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. सोने में इस साल अब तक 591 रुपए की और चांदी में 1616 रुपए की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. सर्राफा बाजार में अब 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 62,655 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी की कीमतें भी 71,779 रुपए प्रति किलोग्राम है. आज सोने की कीमतों में 119 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है, वहीं चांदी की कीमतों में भी 14 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है.
देखे 22 कैरेट गोल्ड की कीमत
आज 24 कैरेट सोने की कीमत 62655 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है. वही, 23 कैरेट गोल्ड की कीमतों की बात की जाए तो 62404 प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है. 22 कैरेट सोने की कीमत 57,392 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है. पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. यदि आप भी सोना और चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे है, तो आपके लिए मौजूदा समय काफी बढ़िया है.
फिर से बढ़ सकती है सोने और चांदी की कीमते
बता दे कि 16 जनवरी से शादी व विवाह के शुभ मुहूर्त फिर से शुरू हो जाएंगे. इस दौरान सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर से वृद्धि देखने को मिल सकती है. जैसा कि आपको पता है कि हर दिन सोना और चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिलता है. अपने ऑल टाइम हाई प्राइस से सोने की कीमतों में अब कमी दर्ज की जा रही है. नए साल की शुरुआत से लेकर अब तक सोने की कीमतों में 500 रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की जा चुकी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!