नई दिल्ली, Flipkart | पिछले तीन- चार सालों से देश में क्रेडिट कार्ड का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. शॉपिंग के दौरान क्रेडिट कार्ड के जरिए आप कुछ रीवार्ड्स और कैशबैक ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं. यदि आप भी दिग्गज ई -कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से नियमित रूप से खरीदारी करते रहते हैं तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एक को- ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है.
इसमें फ्लिपकार्ट शॉपिंग पर एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलता है. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की सबसे बड़ी खास बात यह है कि कैशबैक पर किसी तरह की कैंपिंग नहीं है. इसका मतलब यह है कि आप एक बिलिंग साइकिल में अनलिमिटेड कैश बैक हासिल कर सकते हैं.
जानिए फ्लिपकार्ड क्रेडिट कार्ड के खास फीचर
- यदि इस कार्ड के जरिए आप फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर शॉपिंग करते हैं तो आपको 5 परसेंट का अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है.
- इस कार्ड के जरिए आप क्लियरट्रीप, PVR, स्विगी, टाटा स्काई पर खर्च करने पर 4 परसेंट कैशबैक ले सकते हैं.
- किसी भी ई- वॉलेट लोड, फ्यूल खर्च आदि पर कोई कैशबैक नहीं मिलता है.
- ऑनलाइन या ऑफलाइन पेमेंट करने पर 1.5 फ़ीसदी का कैशबैक मिलता है.
- कार्ड होल्डर को साल भर में 4 एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस फ्री मिलता है.
- पेट्रोल पंप पर ₹400 से ₹4,000 की फ्यूल खरीद की पेमेंट इस कार्ड से करने पर आपको 1% फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होता.
- यह कार्ड कांटेक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे ग्राहकों को टैप एंड पे की सुविधा भी मिलते हैं.
कार्ड के चार्जेस
- इस कार्ड की एनुअल फीस ₹500 है.
- इस कार्ड की जॉइनिंग फीस ₹500 है.
- इस कार्ड के जरिए साल भर में ₹2,00,000 तक खर्च करने पर एनुअल फीस रिवर्स कर दी जाती है.