Dhyaani Tile कंपनी दें रही 9 बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट में हुआ बदलाव; कीमत 150 रुपये से कम

नई दिल्ली | शेयर बाजार के निवेशकों के लिए Dhyaani Tile की ओर से एक बड़ी देखने कों मिल रही है. कंपनी की तरफ से फैसला किया गया है कि वह अपने बोनस शेयर के लिए तय रिकॉर्ड डेट में चेंज करेगी. निवेशकों की तरफ से नई तिथि की घोषणा भी कर दी गई है. जैसे ही यह खबर  सामने आई है. कंपनी के निवेशकों में काफी निराशा देखने को मिली है. स्टॉक लोअर सर्किट पर हैं.

share

Dhyaani Tile निवेशकों को पहली बार दें रही बोनस शेयर

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट अब 12 दिसंबर होगी. पहले यह तारीख 7 दिसंबर 2023 थी पर अब यह 12 दिसंबर होगी. कंपनी ने तारीखों कों कल यानी बुधवार को बदला है. आपको बता दें, 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों पर 9 शेयर बोनस के तौर पर दिए जाएंगे. ऐसा पहली बार है जब कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है.

पिछले एक महीने में कम्पनी के शेयरों की कीमतों में हुई तेज़ी

गुरुवार को 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव BSE में नीचे आकर 103.28 रुपये के स्तर पर आ गया था. पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 12 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी गई है. वहीं, बीते एक वर्ष में यह स्टॉक 49 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी प्राप्त करने में सफल हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit