बिजनेस डेस्क | आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देने वाली है जिसने शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की है. कंपनी के शेयर NSE पर 57 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम के साथ 270 रुपये पर लिस्टेड हुए. हम डिजीकोर स्टूडियो लिमिटेड (Digikore Studios Ltd) कंपनी की बात कर रहे हैं. शुरूआती कारोबार के दौरान ही कंपनी के शेयर की कीमतों में अपर सर्किट लगा, इसके बाद कीमत बढ़ाकर 283 रुपए को पार कर गई. निवेशको को इस प्रकार की कंपनी की ही तलाश होती है.
इस कंपनी को मिला निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस
बता दे कि कंपनी ने जब आईपीओ जारी किया था, तब इसके लिए इश्यू प्राइस 168 रुपए से 171 रुपए निर्धारित किया गया था. वहीं, एक लॉट में 800 शेयर शामिल किए गए थे. इस तरह जिस भी निवेशक ने यदि एक लॉट में भी दाव लगाया होता, तो उसे कंपनी में कम से कम 1 लाख 36 हजार 800 रुपये निवेश किए होंगे. यदि बीते महीने की बात की जाए तो 25 सितम्बर से 27 सितंबर के लिए कंपनी का आईपीओ ओपन हुआ था.
आईपीओ के दौरान कंपनी ने इकट्ठा किए थे 30 करोड रुपए
इस दौरान, आईपीओ को निवेशको का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. कंपनी के शेयरों ने 30 करोड रुपए से ज्यादा की रकम आईपीओ के दौरान इकट्ठा की थी. वहीं, सामान्य कॉर्पोरेट और ऑफर संबंधित खर्चों की बात की जाए, तो इसमें भी इस पैसे का इस्तेमाल किया जाएगा.
हम आपको बता दे कि कंपनी फिल्मों, वेब सीरीज, टीवी सीरीज, डॉक्यूमेंट्री और विज्ञापनों के लिए विजुअल इफेक्ट सर्विस देती है. जब भी हम शेयर बाजार में निवेश करें तो हमें सबसे पहले बाजार के जानकारों से सलाह ले लेनी चाहिए. उसके बाद ही निवेश करना चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!