शेयर बाजार में गिरावट की वजह से Mutual Fund की रफ्तार धीमी, बढ़ी इक्विटी शेयर्स की कैश होल्डिंग

नई दिल्ली | बाजार की अनिश्चितता के बीच शेयरों के दाम घटने की संभावना बनी हुई है, जिस वजह से Mutual Fund हाउस इक्विटी स्कीम में निवेश करने से बच रहे हैं. इसी वजह से म्यूचुअल फंडों की इक्विटी स्कीम में औसत कैश होल्डिंग फरवरी के लास्ट तक बढ़कर 6.2% पर पहुंच गई है. देश के टॉप 20 फंड कंपनियों की इक्विटी स्कीम में सबसे ज्यादा 14 परसेंट कैश होल्डिंग पराग पारिख फाइनेंशली एडवाइजरी सर्विसेज म्यूचुअल फंड के पास है. कंपनी के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर और डायरेक्टर राजीव ठक्कर ने बताया कि फिलहाल हमारी कैश होल्डिंग उच्चतम स्तर पर है.

Share Market 1

शेयर बाजार में बढी इक्विटी शेयर्स की कैश होल्डिंग

जब भी नया पैसा आता है तो हम खुद को स्टॉक खरीदने के लिए मजबूर नहीं करते. बाजार में काफी उथल- पुथल भी बनी हुई है और हम स्टॉक के दाम अपने लक्ष्य स्तर तक पहुंचने का इंतजार करते रहते हैं. जब भी आपको बाजार में मौका मिले तो आप को नकदी का ही इस्तेमाल करना चाहिए. सितम्बर 2021 के बाद से एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंडों का कलेक्शन 10 हजार करोड से ऊपर बना हुआ था.

February 2023 में यह आंकड़ा 13,000 करोड़ को पार कर गया. इक्विटी बाजार में म्यूचुअल फंडों का निवेश लगातार दो साल से 1.5 लाख करोड रुपए के ऊपर बना हुआ है.

2 साल में दुगनी हुई कैश होल्डिंग

इस रिकॉर्ड निवेश के बावजूद म्यूचुअल फंडों के पास काफी कैश मौजूद है. मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट सर्विसेज की फंड फोलियो रिपोर्ट के अनुसार दो साल पहले म्युचुअल फंड कंपनियों की इक्विटी स्कीमों के तहत कैश होल्डिंग 3.2% थी. फरवरी 2023 में यह लगभग दुगनी होकर 6.2 परसेंट हो गई. पराग पारिख के अलावा तीन और प्रमुख फंड हाउस एक्सिस एमएफ, पीजीआइएम इंडिया एमएफ और एसबीआई एमएफ की कैश होल्डिंग भी फरवरी के लास्ट में 10 परसेंट से ऊपर थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit