27 फरवरी को ओपन होगा Exicom Tele- Systems लिमिटेड का IPO, जानें निवेशक कब तक लगा सकते है दांव

बिजनेस डेस्क, Exicom Tele- Systems | अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार बाजार के जानकारों से चला अवश्य ले ले. शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम भरा माना जाता है. ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले निवेशको के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि ग्रे मार्केट के जरिए ही निवेशक यह अनुमान लगाते हैं कि कंपनी की लिस्टिंग कैसी रहने वाली है.

share

27 फरवरी को ओपन होगा IPO

Exicom Tele- Systems लिमिटेड का IPO खुलने से पहले ही लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. इसी हफ्ते इस कंपनी का आईपीओ ओपन होने जा रहा है. इस दौरान प्राइज बॉन्ड 135 रुपए से 142 रुपए प्रति शेयर रहने वाला है. कंपनी का आईपीओ 27 फरवरी को निवेशको के लिए ओपन होने वाला है. वहीं, 29 फरवरी तक निवेशक इसके आईपीओ पर दांव लगा सकते हैं. कंपनी ने एक लॉट में 100 शेयर शामिल किए है, इसका मतलब यह हुआ कि निवेशकों को कम से कम 14,220 रुपये का दांव तो लगाना ही होगा. कोई भी रिटेल निवेशक ज्यादा से ज्यादा 14 लॉट पर ही दांव लगा सकता है.

इन बातों का रखना है विशेष ध्यान

दांव लगाने वाले निवेशको को शेयरों का अलॉटमेंट 1 मार्च 2024 को कर दिया जाएगा. वहीं, बीएसई और एनएसई में लिस्टिंग 5 मार्च को संभव है. अगर इस कंपनी के आईपीओ के साइज की बात की जाए, तो यह 429 करोड रुपए के आसपास होगा. कंपनी फ्रेश इश्यू के लिए तकरीबन 2.32 करोड़ शेयर जारी करेगी. वहीं, ऑफर फॉर सेल के तहत 0.70 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे. अगर आप भी शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने का मन बना रहे हो, तो एक बार बाजार की जानकारों से सलाह अवश्य ले लें. उसके बाद ही इन्वेस्ट करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit