बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के शेयर के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिनके बारे में मार्केट एक्सपर्ट भी बड़ा दांवा कर रहे है. हम आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर्स की बात कर रहे हैं. एक्सपर्ट के अनुसार, जल्द ही इस कंपनी के शेयर की कीमतें 1,600 रुपए को पार कर सकती है. बता दें कि मौजूदा समय में कंपनी के शेयर की कीमत 1,212 रुपए पर है.
इस बड़ी कंपनी पर दांव लगाने की साल
अगर आप भी निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह कंपनी आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है. इस कंपनी के शेयर में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत कई बड़े प्लेयर्स के शेयर्स भी शामिल है. आजाद इंजीनियरिंग ने कई बड़ी डील की है, तेल और गैस कंपनी बेकर ह्युजेस ने और 5 साल के स्ट्रैटेजिक सप्लाई एग्रीमेंट पर साइन किए हैं. यह कंपनी के साथ किया गया लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट है. इसके अलावा, कंपनी ने हाल ही में रोल्स- रॉयस के साथ भी डील की है.
लगातार निवेशकों को मिल रहा शानदार रिटर्न
आजाद इंजीनियरिंग का दिसंबर 2023 में नेट प्रॉफिट 3 गुना से भी ज्यादा था. इस दौरान नेट प्रॉफिट तकरीबन 16.8 करोड रुपए था. हैदराबाद स्थित कंपनी ने 1 साल पहले इसी तिमाही में 3.83 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट हासिल किया था. 31 दिसंबर 2023 को समाप्त नौमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 43.65 करोड रुपए दर्ज किया गया था. कंपनी ने 1 साल पहले की अवधि में 6.35 करोड रुपए का शुद्ध घाटा कम दर्ज किया गया था. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले लें, शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!