5 दिनों से इस सरकारी बैंक के शेयर की कीमत छू रही आसमान, 12 फीसदी तक देखी गई तेजी

नई दिल्ली, Share Market | पब्लिक सेक्टर के बैंक, यूको बैंक के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. बता दें कि पिछले 5 सेशन में यूको बैंक के शेयर में 47% की तेजी देखी गई है. केवल 3 सेशन में ही इस बैंक का स्टॉक 36 फ़ीसदी तक उछला है. आज BSE पर यूको बैंक का शेयर 21.35 रूपये के साथ 52 सप्ताह के हाई लेवल पर पहुंच गया है. 15 नवंबर 2022 को यह स्टॉक 14.54 रूपये पर बंद हुआ था.

Share Market 2

मंगलवार को कारोबारी सत्र में यूको बैंक का शेयर 3.15% बढ़कर 19.30 रूपए पर ओपन हुआ. यूको बैंक के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं.

यूको बैंक के शेयरों में आई तेजी

दोपहर 3:00 बजे फर्म के 2.02 करोड़ शेयरों ने बीएसई पर 42.02 रोड रुपए के कारोबार के लिए हैंड चेंज किए. बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 24,952 करोड रुपए तक पहुंच गया. NSE पर बैंक के 19. 40 करोड़ शेयरों ने हैंड बदले और 400.70 करोड रुपए का कारोबार किया. फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 24987.95 करोड़ रूपये हो गया. यूको बैंक के शेयर एनएसई पर इंट्राडे में 12.64% की बढ़त के साथ 21.35 रूपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए.

बता दे कि यूको बैंक का सितंबर महीने की तिमाही में प्रदर्शन काफी शानदार रहा, पिछले वित्त वर्ष भी सितंबर की तिमाही में बैंक का मुनाफा 204.4 करोड रुपए था, इस साल यह मुनाफा बढ़कर 505 करोड रुपए को पार कर गया है. बैंक से एनपीए में भी इस तिमाही में सुधार हुआ है. सितम्बर तिमाही में 578 करोड रुपए के कर्ज NPA में बदले जबकि पिछले साल 1,500 करोड रुपए का तिमाही औसत था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit