Share Market: निवेशकों के लिए अच्छी खबर, इस हफ्ते Awfis और GSM फॉयल्स का IPO होगा ओपन

बिजनेस डेस्क | अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. शेयर बाजार में अधिकतर निवेशकों को ऐसी कंपनियों की तलाश होती है, जो उन्हें बंपर रिटर्न दे सके. आज की इस खबर में हम आपको ऐसी ही कंपनी के आईपीओ के बारे में जानकारी देने वाले हैं. अगले हफ्ते 2 नई कंपनियों के आईपीओ निवेशकों के लिए ओपन हो रहे है.

यह भी पढ़े -  NTPC Green Energy IPO GMP: निवेशकों की बल्ले-बल्ले, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ हुआ ओपन; देखें GMP

IPO

22 मई को ओपन होगा Awfis स्पेस सॉल्यूशन का IPO

हम Awfis और GSM फॉयल्स के आईपीओ की बात कर रहे हैं. Awfis स्पेस सॉल्यूशन का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 मई को ओपन होने जा रहा है. निवेशकों को इसमें बोली लगाने के लिए 27 मई तक का समय मिलने वाला है. IPO का प्राइस बैंड 364 रुपये से 383 रूपये प्रति शेयर के बीच होना वाला है. कंपनी का लक्ष्य IPO के दौरान 598.93 करोड़ रुपये जुटाने का है.

यह भी पढ़े -  NTPC Green Energy IPO GMP: निवेशकों की बल्ले-बल्ले, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ हुआ ओपन; देखें GMP

28 मई तक कर सकते है निवेश

GSM का आईपीओ 24 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा. इस कंपनी में निवेशक 28 मई तक निवेश कर सकते है. इसके जरिए कंपनी तकरीबन 11.01 करोड़ रुपये जुटाने वाली है. कंपनी की तरफ से पूरी तरह से फ्रेश शेयर इश्यू किए जाएंगे. इस दौरान IPO का प्राइस बैंड 32 रूपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले लें. शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है, इसीलिए आपको सोच- समझकर ही निवेश करना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit