गोल्ड में निवेश करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर, आज से मोदी सरकार बेच रही सस्ता सोना

नई दिल्ली | यदि आप भी इन दिनों गोल्ड खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि मोदी सरकार एक बार फिर से सस्ता सोना बेचने जा रही है. इस बार होली पर आप भी अपने पोर्टफोलियो को सोने के रंग से रंग सकते हैं. 10 मार्च तक आप गोल्ड को कम कीमतों में खरीद सकते हैं.

Gold Rate in Haryana 7 april 2021

इस गोल्ड की सबसे खास बात यह है कि इस सोने को चोर नहीं चुरा सकता क्योंकि निवेशक को सोने को भौतिक रूप से स्टोर करने या रखने की आवश्यकता नहीं है. सरकारी सॉवरेन गोल्ड योजना में निवेशक आज से निवेश कर पाएंगे. सॉवरेन गोल्ड बांड 5 दिन के लिए खुला है.

सरकार दे रही गोल्ड में निवेश करने का बेहतरीन मौका

इसके लिए प्रति ग्राम कीमत 5611 रुपए तय की गई है. भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि 2022- 23 की चौथी श्रृंखला में स्वर्ण बांड योजना के तहत गोल्ड खरीदने के लिए 6 मार्च से 10 मार्च तक का ही समय है. इसके लिए निर्गम मूल्य 5611 रुपए प्रति ग्राम निर्धारित किया गया है.

बता दें कि सोने की भौतिक मांग को कम करने के इरादे से सबसे पहले गोल्ड बॉन्ड योजना नवंबर 2015 में लाई गई थी. ऑनलाइन या डिजिटल माध्यम से स्वर्ण बांड के लिए यदि आप आवेदन और भुगतान करते हैं तो निवेशकों के लिए निर्गम मूल्य 50 रूपये प्रति ग्राम कम होगा. इस प्रकार आपको 10 ग्राम गोल्ड पर 500 रूपये तक की छूट मिल जाएगी.

ये लोग उठा सकेंगे योजना का लाभ

केंद्रीय बैंक दरअसल भारत सरकार की तरफ से स्वर्ण बांड जारी करता है. ये निवासी व्यक्तियों,अविभाजित हिंदू परिवार, न्यासों, विश्वविद्यालय और धर्मा संस्थाओं को ही बेचे जा सकते हैं. इस योजना के तहत सरकार निवेशकों को फिजिकल गोल्ड नहीं देती बल्कि गोल्ड में निवेश करने का एक अवसर प्रदान करती है.

इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें निवेशक एक वित्त वर्ष में 1 ग्राम से लेकर 4 किलोग्राम तक सोना खरीद सकता है. ट्रस्ट और विश्वविद्यालयों जैसी संस्थाओं की ऊपरी सीमा 20 किलोग्राम और बॉन्ड की अवधि कुल 8 वर्ष की होती है. निवेशक चाहे तो पांचवे साल के बाद बॉन्ड से बाहर निकल सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit