इस बड़ी कंपनी ने अपने निवेशकों को किया मालामाल, महज 14 सालों में इन्वेस्टर्स को बनाया करोड़पति

बिजनेस डेस्क, Multibagger Stocks | आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देंगे, जिसने अपने निवेशकों को 14 सालों में बंपर रिटर्न दिया है. हम पंखा, एसी और लाइट बनाने वाली दिग्गज कंपनी हैवेल्स इंडिया की बात कर रहे हैं. गुरुवार को इस कंपनी के शेयर की कीमते हाई लेवल पर पहुंच गई थी, फिर अचानक कल इसकी कीमतों में 7 परसेंट की कमी दर्ज की गई.

Share Market 3

इसके विपरीत, यदि Long Term के हिसाब से देखा जाए तो कंपनी ने महज 14 सालों के अंदर ही अपने निवेशकों के 82 हजार रूपये को एक करोड़ रुपए में बदल दिया है.

महज 14 सालों में निवेशकों को बनाया करोड़पति

14 साल पहले 6 मार्च 2009 को कंपनी के शेयर की कीमत 10.61 रूपये प्रति शेयर थी. शुक्रवार को 21 जुलाई को यह कीमत 1,300 रूपये से ज्यादा पर बंद हुई थी यानी कि 14 सालों में ही इस कंपनी ने अपने निवेशकों की पूंजी 12,000 परसेंट से भी ज्यादा बढ़ा दी. यदि किसी भी निवेशक ने 14 साल पहले इस कंपनी में 82,000रूपये निवेश किए होंगे तो आज वह करोड़पति बन चुका है. पिछले 1 साल की बात की जाए तो 26 दिसंबर 2022 को इस शेयर की कीमतें अपने निचले स्तर पर थी.

पहली तिमाही में 14 परसेंट तक बढा रेवेन्यू

नए साल की शुरुआत से खरीदारी का रुझान बढ़ा और महज 7 महीनों के अंदर ही शेयर की कीमतों में 29 परसेंट से ज्यादा की तेजी देखी गई. चालू वित्त वर्ष 2023- 24  की पहली तिमाही अप्रैल- जून में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 14% तक बढ़ गया जो ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के 8% के अनुमान में काफी ज्यादा रहा.

यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आपको पहले बाजार की अच्छे प्रकार से जानकारी हासिल कर लेनी है. शेयर बाजार में निवेश करते समय आपको कुछ नियम और शर्तों के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit