Share Market: पिछले 1 साल में इस कंपनी ने किया अपने निवेशकों को मालामाल, दिया 320 फीसदी तक रिटर्न

नई दिल्ली, Share Market | यदि आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको पता होगा कि शेयर बाजार में उतार- चढ़ाव बना रहता है. कुछ कंपनी के शेयर ऐसे होते हैं जो निवेशकों को बंपर रिटर्न देते हैं तो कुछ कंपनियों के शेयरों की वजह से निवेशक कंगाल भी हो जाते है. शेयर बाजार में पिछले 1 साल के दौरान कुछ कंपनियों के शेयरों ने छप्पर फाड़ रिटर्न दिया है.

share

आज हम उन्हीं में से एक कंपनी के शेयरों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे. हम Apar Industries के बारे में बात कर रहे हैं. पिछले 1 साल के दौरान इस कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को 320% तक का रिटर्न दिया है.

सेंसेक्स में भी दर्ज की गई वृद्धि

इस दौरान सेंसेक्स में भी 6% की तेजी देखने को मिली है. कंपनी के तिमाही नतीजे 8 मई 2023 को जारी कर दिए जाएंगे. 21 अप्रैल 2023 को कंपनी के शेयर बीएससी में 2,885 रुपए के लेवल तक पहुंच गए थे. यह कंपनी का मल्टी ईयर हाई भी है. हालांकि, बीते कुछ कारोबारी सत्रों के दौरान कंपनी के शेयरों की बिकवाली का दौर भी चला हुआ है.

शुक्रवार को कंपनी के शेयर 2810 रूपये के लेवल पर बंद हुए थे. बता दें कि इस कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीने के दौरान 87% तक की तेजी दर्ज की गई.

विदेशी निवेशकों ने कम की अपनी हिस्सेदारी

मार्च तिमाही के दौरान कंपनी के प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग में भी कोई भी बदलाव नहीं हुआ था. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 60.64% की थी. म्यूच्यूअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी जनवरी से मार्च के दौरान बढ़ाई. कंपनी में म्यूचुअल फंड की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 17% से ज्यादा हो गई है. वहीं, दूसरी तरफ विदेशी निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी में कुछ कटौती करने का भी फैसला किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit