नई दिल्ली, Share Market | भारत में महंगाई को लेकर IMF की तरफ से एक रिपोर्ट जारी की गई. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मौजूदा समय में महंगाई दर 6.8% है जो 31 मार्च तक गिरकर 5% हो सकती है. इसके बाद भी, महंगाई में गिरावट जारी रह सकती है. आने वाले साल में महंगाई दर 4% तक आ सकती है. आईएमएफ के अनुसंधान विभाग के डिवीजन प्रमुख डेनियल लेह ने कहा कि अन्य देशों की तरह ही भारत में भी महंगाई में कमी देखने को मिलेगी. साल 2023 के मार्च महीने तक मौजूदा महंगाई दर 6.8% से गिरकर 5% तक आ सकती है.
अब लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत
वहीं, 2024 तक महंगाई दर 4% तक पहुंच सकती है. आईएमएफ की ओर से जारी की गई वर्ल्ड इकोनामिक आउटलुक रिपोर्ट में कहा गया कि दुनिया के 84% देशों में महंगाई की दर में 2022 के मुकाबले 2023 में कमी देखने को मिलेगी. वैश्विक महंगाई दर भी 2022 के अपने औसत 8.8% से नीचे गिर कर 2023 में 6.6% आ सकती है और 2024 में यह 4.3% तक आ सकती है. इसके साथ ही, यह भी बताया गया कि दुनिया में महंगाई में कमी आने की बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल और कमोडिटी के दामों में कमी आना है.
दुनिया के केंद्रीय बैंकों की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी ने भी महंगाई दर को नीचे लाने में अहम भूमिका निभाई है. इसके अलावा, आईएमएफ ने अनुमान जताया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था आने वाले साल यानी कि वित्त वर्ष 2023- 24 में भी 6.1% की विकास दर के साथ दुनिया की सबसे तेज अवस्था रह सकती है. भारत में मांग भी काफी लचीली बनी रहेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!