कम समय में निवेशक हुए मालामाल, लिस्टिंग पर निवेशकों को हुआ 51 फीसदी से ज्यादा का लाभ

बिजनेस डेस्क | जब भी हम शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो हमें हमेशा ऐसी कंपनी की तलाश होती है, जो हमें बंपर रिटर्न दे सके. आज हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसने शेयर बाजार में आज पॉजिटिव शुरुआत की है. थोड़े ही समय में इस कंपनी के IPO ने निवेशको को बंपर रिटर्न दिया है. हम न्यूजैसा टेक्नोलॉजी कंपनी की बात कर रहे हैं.

share

आज NSE पर इस कंपनी का शेयर प्राइस 71 रुपये पर लिस्टेड हुआ है जोकि इसके इश्यू प्राइस से 51% अधिक है. जब इस कंपनी का आईपीओ आया था, तब प्राइस बैंड 44 से 47 रुपए प्रति इक्विटी निर्धारित किया गया था.

न्यूजैसा कंपनी ने किया निवेशकों को मालामाल

न्यूजैसा आईपीओ (Newjaisa IPO) का लॉट साइज 3000 इक्विटी शेयर का था. बता दे कि कंपनी का आईपीओ 25 सितंबर को ओपन हुआ था और 27 सितंबर तक ओपन रहा था. इस इश्यू में बिक्री के लिए किसी प्रकार का कोई भी प्रस्ताव कंपोनेंट नहीं है. HRP तारीख के अनुसार प्रमोटरों के पास सामूहिक रूप से इस कंपनी के 1,78,56,000 इक्विटी शेयर है, जो कंपनी की पोस्ट इशू सब्सक्राइब और पैड अप इक्विटी शेयर पूंजी का 53% से भी अधिक है.

आईपीओ से जुटाए गई रकम का यहां किया जाएगा इस्तेमाल

कंपनी की तरफ से आईपीओ से जुटाए हुई रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट खर्च, कार्यशाली पूंजी की जरूरतों और प्रौद्योगिकी विकास आदि में किया जाता है. जब भी हम शेयर बाजार में निवेश करें, तो सबसे पहले हमें बाजार के जानकारों से कंपनी के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए. पर्याप्त जानकारी के बाद ही हमें कंपनी में निवेश करने का फैसला लेना चाहिए. अधिकतर निवेशको को लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट वाली कंपनी की तलाश होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit