Share Market: इस कंपनी के निवेशकों की बल्ले- बल्ले, 2 साल से कम समय में मिला 3000 फीसदी का रिटर्न

नई दिल्ली, Share Market | टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी अक्षिता कॉटन (Akshita Cotton)के शेयरों ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. बता दें कि स्मॉल कैप कंपनी अक्षिता कॉटन के शेयरों ने पिछले 2 साल से भी कम समय में ही अपने इन्वेस्टर्स को 3,000 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

share

अक्षिता कॉटन के शेयर इस पीरियड में 2 रूपये से बढ़कर 55 रूपये की कीमत को पार कर चुके हैं. इस टेक्सटाइल कंपनी में विदेशी निवेशक लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. अक्षिता कॉटन के शेयर 9 जुलाई 2021 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में 1.84 रूपये के स्तर पर थे.

कंपनी ने निवेशकों को दिया बंपर रिटर्न

टेक्सटाइल कंपनी के शेयर 17 फरवरी 2023 को बीएससी में 58.65 रूपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे है. कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में इन्वेस्टर्स को करीब 3000 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. यदि किसी व्यक्ति ने 9 जुलाई 2021 को इस कंपनी में 1 लाख रूपये होंगे तो आज उसके वह 1 लाख रूपये बढ़कर 31 लाख रूपये हो गए हैं.

अक्षिता कॉटन में विदेशी निवेशक लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. मार्च 2022 तिमाही में फोरेन इन्वेस्टर कंपनी में हिस्सेदारी 6.04% बढ़ी थी जो जून 2022 तिमाही में बढ़कर 10 परसेंट के करीब पहुंच गई. सितम्बर 2022 तिमाही में अक्षिता कॉटन में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़कर 10.61% हो गई. वहीं, दिसंबर 2022 तिमाही में टेक्सटाइल कंपनी में फॉरेन इन्वेस्टर्स हिस्सेदारी बढ़कर 11.63% पहुंच गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit