भारत बिजली लिमिटेड कंपनी के निवेशकों की बल्ले- बल्ले, हर शेयर पर मिलेगा 40 रूपये का डिविडेंड

बिजनेस डेस्क | यदि आप भी डिविडेंड स्टॉक पर दाव लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशको को हमेशा ही ऐसी कंपनी की तलाश होती है जो उन्हें बंपर रिटर्न दे सके. भारत बिजली लिमिटेड (Bharat Bijlee Limited) भी अपने योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 40 रूपये का डिविडेंड देने वाली है. बता दे की कंपनी की तरफ से इस डिविडेंड के लिए आज यानी की 5 सितंबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट भी घोषित किया गया है.

Share Market 3

भारत बिजली लिमिटेड निवेशको को दे रही डिविडेंड शेयर

जिस भी किसी निवेशक के पास कंपनी के शेयर आज तक रहेंगे, उन्हें निश्चित रूप से डिविडेंड का लाभ मिलने वाला है. वही, कंपनी की कुछ समय पहले बोर्ड मीटिंग भी हुई थी जिसमें फैसला लिया गया था कि हर एक शेयर पर 40 रूपये का डिविडेंड दिया जाएगा. इसकी योग्यता तय करने के लिए 5 सितंबर की डेट को रिकॉर्ड डेट घोषित किया गया था. कल भारत बिजली लिमिटेड के एक शेयर की कीमतें तकरीबन 4204 रूपये के आसपास बनी हुई थी.

पिछले 1 साल में निवेशको को दिया 100 परसेंट रिटर्न

यदि पिछले 1 महीने की बात की जाए तो जिस भी किसी निवेशक ने इस कंपनी में निवेश किया है, उन्हें 12 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. वहीं, पिछले 6 महीना की बात की जाए तो कंपनी ने अपने निवेश को को 58 फीसदी तक का लाभ दिया है. पिछले 1 साल में कंपनी ने अपने निवेशको के 100 परसेंट रिटर्न दिया है.

भारत बिजली लिमिटेड में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 33.86 परसेंट है. वहीं, विदेशी निवेशकों की कुल हिस्सेदारी 1.68 फीसदी के आसपास है. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें तो आपको शेयर बाजार के जानकारों की सलाह अवश्य लेनी चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit