बिजनेस डेस्क | यदि आप भी इन दिनों शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो पिछले दो- तीन सालों से शेयर बाजार में दहाड़ लगाती हुई नजर आ रही है. मौजूदा समय में इस कंपनी के शेयर की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. हम नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ध्रुव कैपिटल सर्विसेज की बात कर रहे हैं. पिछले ढाई साल से इस कंपनी के शेयर दहाड़ रहे हैं. इस अवधि में कंपनी के शेयर की कीमतें 2 रुपये से बढ़कर 130 रुपये को पार कर गई है.
ध्रुव कैपिटल सर्विसेज ने दो सालों में ही किया निवेशकों को मालामाल
इस कंपनी के निवेशको को पिछले दो- तीन सालों से शानदार रिटर्न मिल रहा है. 24 नवंबर 2023 को भी इस कंपनी के शेयर शेयर बाजार में अपने उच्चतम प्राइस पर बंद हुए. ध्रुव कैपिटल सर्विसेज के शेयर 23 अप्रैल 2021 को 2 रुपये से भी कम कीमत पर व्यापार कर रहे थे, मौजूदा समय में इस कंपनी के शेयर की कीमत 136 रुपए को पार कर चुकी है.
पिछले ढाई सालों में इस कंपनी के शेयर की कीमतों में 6,887 परसेंट से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. अगर आपने भी 23 अप्रैल 2021 को ध्रुव कैपिटल सर्विस के शेयरो 1 लाख रुपये इन्वेस्ट किया होते, तो मौजूदा समय मे 1 लाख रुपये बढ़कर 70 लाख के करीब हो जाते.
लगातार हो रहा है शेयर की कीमतों में इजाफा
पिछले 1 साल की बात की जाए तो इस कंपनी के शेयर की कीमतों में 1000 परसेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. इस साल भी इस कंपनी के शेयर में अब तक 500 परसेंट के करीब तेजी दर्ज की जा चुकी है. शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा माना जाता है, ऐसे में जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले ले. उसके बाद सोच समझकर ही निवेश करें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!