बिजनेस डेस्क, Share Market | भारत के कैपिटल मार्केट में निवेशकों को मजबूत रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश रहती है. जेनसॉल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) का शेयर भी इसी में शामिल है. पिछले 6 महीनो में इस कंपनी के शेयरों ने काफी बढ़िया परफॉर्म किया है और अपने निवेशको को तकरीबन 100% से भी ज्यादा का रिटर्न उपलब्ध करवाया है.
यदि आप भी इन दिनों शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताएंगे, जिसने 2 सालों में अपने निवेशको को 3000 परसेंट से भी ज्यादा का रिटर्न दिया.
निवेशकों के लिए अच्छी खबर
जल्द ही बोनस शेयर से रिलेटेड एक बड़ी खबर भी आपके सामने आने वाली है. जिसके बाद, इस कंपनी के शेयर खरीदने वाले निवेशकों में होड़ लग सकती है. कंपनी के शेयर का भाव आज 5 फ़ीसदी के अपर सर्किट के साथ 1920 रुपए के स्तर पर बना हुआ है. वहीं, पिछले सत्र में इस कंपनी के शेयर का भाव तकरीबन 1828 के आसपास था. दलाल स्ट्रीट के निवेशक लंबे समय से स्टॉक पर विश्वास जताते आ रहे हैं. आप देख सकते हैं कि इसी सप्ताह इस स्टॉक में दो बार अपर सर्किट लगा है. जेनसॉल इंजीनियरिंग के शेयरों में पिछले पांच सत्र में तकरीबन 12% तक का उछाल दर्ज किया गया है.
2 सालों में निवेशकों को मिला बंपर रिटर्न
पिछले 1 महीने से स्टॉक की कीमतों में तकरीबन 15% से ज्यादा की वृद्धि देखने को मिली है. वहीं, पिछले 1 महीने में शेयर की कीमतों में 40% से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है. 6 महीने पहले इस शेयर का भाव 900 रूपये के आसपास था और आज इसका भाव 1900 रूपये को पार कर गया है. दिसंबर 2021 में इस शेयर की कीमत 60 रूपये से भी कम थी, जो आज 2 सालों में बढ़कर 1900 की ओर भी पार कर गई है. इस अवधि के दौरान कंपनी ने अपने निवेशको को 3100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!