नई दिल्ली | IDFC लिमिटेड को तगड़ा मुनाफा हुआ है. बता दें कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर महीने की तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1392.32 परसेंट से बढ़कर 272.05 करोड रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एचडीएफसी लिमिटेड को ₹18 करोड़ का फायदा हुआ था. वहीं, साल 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी की नेट इनकम 29.71 करोड़ रूपये रही है जो 1 साल पहले की समान अवधि 53.75 करोड रुपए थी.
यह कंपनी देगी अपने निवेशकों को डिविडेंड
IDFC लिमिटेड इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग समेत कई प्रकार के सर्विसेज ऑफर करती है. आईडीएफसी लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने हर शेयर पर 110 परसेंट का स्पेशल अंतरिम डिविडेंड डिक्लेअर किया है. डिविडेंड पेमेंट का टोटल अमाउंट करीब 1,760 करोड़ रुपए होगा.
कंपनी ने स्पेशल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी 2023 फिक्स की है. आईडीएफसी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार 3 फरवरी को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 88.60 रूपये पर बंद हुए थे. IDFC लिमिटेड ने बताया कि कंपनी के हर शेयर पर अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है.
वहीं, केंद्र सरकार आईडीएफसी लिमिटेड की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है. सरकार को स्पेशल अंतरिम डिविडेंड के रूप में 287 करोड रुपए मिलेंगे. IDFC ने हाल ही में अनाउंस किया है कि ऐसेट सेल्स और रिस्ट्रक्चरिंग प्लान का एसेट कंसोलिडेशन फेज पूरा हो गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!